/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/23/cm-kejriwal-3-79.jpg)
cm kejriwal( Photo Credit : social media)
Swati Maliwal Assault Case: AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. वहीं दूसरी ओर अरविंद केजरवील का इसे लेकर बयान सामने आया है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि, वह दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे थे, मगर दिल्ली पुलिस सवाल-जवाब के लिए नहीं पहुंची. बता दें कि, ये पूरा मामला 13 मई का है, जब स्वाति मालीवाल सीएम आवास पर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थी. जहां उनके साथ PA बिभव कुमार ने कथित तौर पर मारपीट की...
इससे पहले, खबर आई थी कि, मालीवाल के कथित हमले के मामले में केजरीवाल के माता-पिता से दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पूछताछ करेगी. गुरुवार को केजरीवाल ने कहा कि, पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वे आएंगे और उनके माता-पिता से पूछताछ करेंगे. उन्होंने अपने माता-पिता के साथ अपनी और अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की एक तस्वीर और वीडियो पोस्ट किया.
उन्होंने ट्वीट किया, "मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं. कल पुलिस ने मेरे माता-पिता को फोन किया और पूछताछ के लिए समय मांगा, लेकिन उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वे आएंगे या नहीं."
मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूँ। कल पुलिस ने फ़ोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम माँगा था। लेकिन वो आएंगे या नहीं - इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी। pic.twitter.com/38Yswozmoi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2024
बुधवार को केजरीवाल ने दावा किया कि, दिल्ली पुलिस गुरुवार को उनके 'बीमार' माता-पिता से पूछताछ करेगी. सूत्रों ने पहले कहा था कि पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास पर अपने बयान दर्ज करने के लिए केजरीवाल के माता-पिता और पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने का समय मांगा था.
Source : News Nation Bureau