बाबा एक लड़की से अश्लील डिमांड करता हुआ नजर आ रहा है. न्यूज़ नेशन को सूत्रों से मिले इस चैट को देखिए. बाबा अपने चैट में लड़की को गुड मॉर्निंग माय बेबी डॉल लिखता है. लड़की गुड इवनिंग सर लिखती है और पूछती है आप क्या कर रहे हैं?
Swami Chaitanyananda News: यौन शोषण केस में आरोपी चैतन्यनंद से पूछताछ जारी है. चैतन्यंद से आज पूछताछ में कुछ और खुलासे संभव हो सकते हैं. इससे पहले चैतन्यंद का लड़कियों के साथ चैट भी सामने आई जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं. जहां पर दुबई के शेख का भी जिक्र हुआ है. विवादों में घिरे स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती के डर्टी राज एक के बाद एक खुलते जा रहे हैं। अब बाबा का एक WhatsApp चैट सामने आया.
बाबा एक लड़की से अश्लील डिमांड करता हुआ नजर आ रहा है. न्यूज़ नेशन को सूत्रों से मिले इस चैट को देखिए. बाबा अपने चैट में लड़की को गुड मॉर्निंग माय बेबी डॉल लिखता है. लड़की गुड इवनिंग सर लिखती है और पूछती है आप क्या कर रहे हैं? इस पर बाबा लिखता है कि मैं डिस्को डांस कर रहा हूं और डिस्को डांस की इमोजी भी लगाता है. उधर से लड़की वाओ सर ऑसम की प्रतिक्रिया देती है. तब बाबा पूछता है तुम भी मेरे साथ डांस करोगी?
बाबा और उसकी डर्टी चैट
इस पर लड़की हामी भरती है... फिर बाबा पूछता है बेबी ड्यूटी पूरी हो गई? तो लड़की बताती है शिफ्ट में जा रही हो. इसके बाद स्वामी चैतन्यनंद उसे प्यारी बेबी डॉटर लिखकर गुड इवनिंग लिखता है. चैट से लगता है कि शायद लड़की विदेश में रहती है और बताती है वहां पर आफ्टरनून यानी दोपहर के बाद का समय है और यह भी पूछती है क्या कोई बात है जो वो करना चाहता है.
सुबह से शुरू हुई चैट का लड़की रात के 12:00 बजे तक जवाब नहीं देती और शुक्रवार शनिवार को बाबा पूछता रहता है वो गुस्सा क्यों है? लंबे इंतजार के बाद बाबा एक एक्ट्रेस के कैरेक्टर पर लांछन लगाने लगता है. इस पर लड़की बताती है कि वह सोने जा रही है और सुबह कॉल करेगी. इसके बाद बाबा की डर्टी चैट और भी डर्टी हो जाती है.
दुबई के शेख को पार्टनर की जरूरत
स्वामी चैतन्यंद उससे अपने साथ सोने के लिए पूछता है. लड़की कुछ नहीं बोलती. लेकिन स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि बाबा ने लड़की का फोन नंबर द ऑफिस ऑफ करके सेव कर रखा है. 25 अगस्त को बाबा एक बार फिर लड़की से चैट करता है. उसे बेबी डॉल कहता है और फिर पूछता है कि दुबई के शेख को पार्टनर की जरूरत है.
क्या उसकी कोई अच्छी सी फ्रेंड है? इस पर लड़की लिखती है कोई नहीं है. चैट में आप देख सकते हैं लड़की को कभी वह स्वीट बेबी कहता है तो कभी स्वीट बेबी डॉटर यानी बेटी भी कहता है. लेकिन साथ में उससे अश्लील बातें भी करता है. चैतन्यनंद दिल्ली के श्री शारदा इंस्टट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की 17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी है और पुलिस उसके गुनाहों का एक-एक काला चिट्ठा उजागर कर रही है.