दिल्ली में मेट्रो लाइन के पास मिले 2 संदिग्‍ध बैग, मचा हड़कंप

suspicious bags found in Delhi : ईस्ट दिल्ली के त्रिलोकपुरी में मेट्रो लाइन के पास दो संदिग्ध बैग मिले, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

author-image
Deepak Pandey
New Update
suspicious bags

दिल्ली में मेट्रो लाइन के पास मिले 2 संदिग्‍ध बैग( Photo Credit : फाइल फोटो)

suspicious bags found in Delhi : ईस्ट दिल्ली (East Delhi ) के त्रिलोकपुरी में मेट्रो लाइन के पास दो संदिग्ध बैग मिले, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि, बैग में कुछ न मिला तो सभी ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि कल्याणपुरी मेट्रो लाइन (Kalyanpuri metro line) के नीचे ये बैग पाए गए हैं. 

Advertisment

ईस्ट दिल्ली के डीसीपी का कहना है कि संदिग्ध बैग से संबंधित फोन आने के बाद मौके पर टीम जांच के लिए पहुंच गई, लेकिन बैग में कुछ नहीं मिला. इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली थी और गहनता से जांच की. मौके पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया था.

यह घटना दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी इलाके में एक लावारिस बैग में 3 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिलने के ठीक पांच दिन बाद सामने आई है, जिससे 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) से एक पखवाड़े से भी कम समय पहले राजधानी के निवासियों में दहशत फैल गई. इस घटना के कुछ दिन पहले ही खुफिया एजेंसियो ने दिल्ली समेत कई राज्यों को आतंकी अलर्ट जारी किया था, जिसमें बकायदा यह बताया गया था कि कैसे 26 जनवरी के मद्देनजर लश्कर-ए-तैयबा जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन भीड़भाड़ वाले इलाके प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों बाजारों में आतंकी गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Bomb Blast NSG delhi delhi-police bomb squad metro line
      
Advertisment