कपिल मिश्रा ने दिल्ली सीएम को दिया नया नाम, कहा- अरविंद 'हवाला' केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कपिल मिश्रा ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर व्यक्तिगत हमला बोलते हुए नया नाम दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कपिल मिश्रा ने दिल्ली सीएम को दिया नया नाम, कहा- अरविंद 'हवाला' केजरीवाल

कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कपिल मिश्रा ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर व्यक्तिगत हमला बोलते हुए नया नाम दिया है। मिश्रा ने एक पत्र लिख कर कहा, 'हवाला, हवाला, हवाला-अरविंद 'हवाला' केजरीवाल रख दिया जाए क्या आपका नया नाम।'

Advertisment

'आप' को विदेशों से मिले चंदे का जिक्र करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा, 'AAP को जो चंदा आया वो ऐसी कम्पनियों से आया जिसमे हवाला से जुड़े लोग। एक रशिया यात्रा के ब्योरा मिले उसका हवाला से लिंक है। अरविंद केजरीवाल जिस हेमप्रकाश का लेटरहेड छिपाते है उसकी कम्पनियों पर हवाला मामले में छापे। हवाला, हवाला, हवाला - अरविंद "हवाला" केजरीवाल रख दिया जाए क्या आपका नया नाम।'

उन्होंने कहा, 'सारी विदेशी यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक कर दो, मैं एक एक करके सारी खोदकर निकाल ही लूंगा। जर्मनी कौन कौन गया, कितने कितने दिन और किस किस से मिला , इसकी कई जानकारियां आ रही है मेरे पास। आज रशिया टूर से जुड़े और तथ्य भी रखूंगा देश के सामने। देश का मामला है अरविंद जी, छोडूंगा नहीं मैं।'

और पढ़ें: कपिल मिश्रा को योगेंद्र यादव की सलाह, कहा रोज-रोज केजरीवाल पर आरोप लगाना बंद करें

आपको बता दें की जल मंत्री पद से हटाये जाने के बाद कपिल मिश्रा लगातार आप और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कथित भ्रष्टाचार की शिकायत एसीबी और सीबीआई से की है।

कपिल मिश्रा ने रविवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ भ्रष्ट लोगों को पार्टी से बाहर करने के लिए 'लेट्स क्लीन आप' अभियान शुरू किया और कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे।

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को कहा, अरविंद 'हवाला' केजरीवाल
  • आप नेताओं के विदेशी दौड़ों पर कपिल मिश्रा ने कहा, देश का मामला है अरविंद जी, छोडूंगा नहीं
  • मिश्रा ने कहा,  जर्मनी कौन कौन गया, कितने कितने दिन और किस किस से मिला, इसकी कई जानकारियां हैं मेरे पास 

Source : News Nation Bureau

delhi AAP kapil mishra hawala arvind kejriwal
      
Advertisment