/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/06/Delhi-Police-Raid-13.jpg)
दिल्ली पुलिस ने राजौरी गार्डन में छापेमारी की.
दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने राजौरी गार्डन स्थित विशाल एनक्लेव में बीती रात छापेमारी कर जुआ के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 22 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 1.87 करोड़ के टोकन भी बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की टीम ने 2 वॉकी टॉकी सेट के अलावा हुक्का और शराब की 27 बोतल भी वहां से जब्त की है.
Delhi police conducted a raid at a house in Vishal Enclave in Rajouri Garden last night & busted a gambling racket. 100 people have been arrested, Rs 22 Lakh cash & tokens of Rs 1.87 Crore seized from them. 2 walkie-talkie sets, hookahs & 27 bottles of alcohol also recovered. pic.twitter.com/10u0100xeo
— ANI (@ANI) November 6, 2018
पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि काफी दिनों से इस बारे में इनपुट मिल रहे थे कि राजौरी गार्डन में जुआ का बहुत बड़ा रैकेट चल रहा है. उसी आधार पर दिवाली से पहले यह कार्रवाई की गई है. माना जा रहा है कि वहां से मिले इनपुट के आधार पर अन्य जगहों पर भी दिल्ली पुलिस बड़ी कार्रवाई कर सकती है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इस रैकेट में जिस तरह सामानों की बरामदगी हुई है, उससे लगता है कि इसमें कई वीवीआईपी लोग शामिल हैं या उनका पैसा लगा हुआ है.