Advertisment

शाहीन बाग पर सुप्रीमकोर्ट के वार्ताकारों को लिखित आदेश का इंतजार

शाहीन बाग में दो महीने से जारी प्रदर्शन को खत्म करने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने वार्ताकार नियुक्त कर दिए. सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले को सुलझाने के लिए तीन वार्ताकार नियुक्त कर दिए हैं लेकिन इन वार्ताकारों को कोर्ट का आदेश लिखित में प्राप्त होने

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
शाहीन बाग पर सुप्रीमकोर्ट के वार्ताकारों को लिखित आदेश का इंतजार

शाहीन बाग पर सुप्रीमकोर्ट के वार्ताकारों को लिखित आदेश का इंतजार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

शाहीन बाग में दो महीने से जारी प्रदर्शन को खत्म करने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने वार्ताकार नियुक्त कर दिए. सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले को सुलझाने के लिए तीन वार्ताकार नियुक्त कर दिए हैं लेकिन इन वार्ताकारों को कोर्ट का आदेश लिखित में प्राप्त होने का इंतजार है. इन वार्ताकारों का कहना है कि लिखित आदेश के बाद ही वह प्रदर्शनकारियों से बातचीत का सिलसिला शुरू करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपनी सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, वकील साधना रामचंद्रन और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह को वार्ताकार नियुक्त किया है. इन तीनों पर प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रास्ता खुलवाने के प्रयास करने का जिम्मा सौंपा गया है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में नीतीश कुमार को टक्कर, तीसरे मोर्चे की तैयारी में प्रशांत किशोर?

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने कहा कि अभी तक हमें लिखित रूप में सुप्रीमकोर्ट का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. आदेश सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर भी अपलोड नहीं हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार शाम तक यह हो जाएगा. इसके बाद ही इस मामले में विचार किया जाएगा कि हम वहां कब जाएंगे. इस मामले में हमारी दिल्ली पुलिस से बातचीत हो चुकी है.

इस मुद्दे पर शाहीनबाग में एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में वार्ताकार नियुक्त किए हैं. वह आएंगे तो हम बात करेंगे और साथ ही हमने तय किया है कि हम अपनी मांगों को भी रखेंगे, जिसमें सीएए को वापस लेने की मांग शामिल होगी. साथ ही पूरे देश मे इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए. इसके साथ ही पुलिस वालों ने उत्तरप्रदेश में जिन लड़कों को गोली मारी है, सरकार उनके घर वालों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दे, फिर हम प्रदर्शन खत्म कर देंगे.

यह भी पढ़ेंः जामिया हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल, शरजील इमाम का नाम शामिल

गौरतलब है कि शाहीन बाग में दो महीने से ज्यादा समय से चल रहे प्रदर्शन की वजह से दिल्ली और नोएडा के लाखों लोग परेशान हैं. प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाला रास्ता बंद है, जिसके कारण लोगों को लंबे रास्ते से जाना पड़ता है और समय की भी बर्बादी होती है.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Shaheen Bagh
Advertisment
Advertisment
Advertisment