तीज शिव-पार्वती के प्यार, विश्वास और उनके रिश्ते को मनाने का त्योहार है : सुनीता केजरीवाल

सुनीता केजरीवाल ने सभी महिलाओं को हरियाली तीज महोत्सव की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह, विधायक कुलदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.

सुनीता केजरीवाल ने सभी महिलाओं को हरियाली तीज महोत्सव की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह, विधायक कुलदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Sunita Kejriwal

Sunita Kejriwal Photograph: (News Nation)

दिल्ली के निजामुद्दीन वेस्ट कम्युनिटी सेंटर में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की महिला विंग द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी के साथ दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरूआत की. इस दौरान महिलाओं ने सांस्कृतिक नृत्य, मेंहदी और भारतीय व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया.

Advertisment

महिलाओं को हरियाली तीज महोत्सव की शुभकामनाएं दीं

सुनीता केजरीवाल ने सभी महिलाओं को हरियाली तीज महोत्सव की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह, विधायक कुलदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि तीज शिव-पार्वती के प्यार, विश्वास और उनके रिश्ते को मनाने का त्योहार है. हम बहनें अपनी गृहस्थी अच्छे से चलाती हैं. हरियाली तीज के दिन हमें अधिकारिक तौर पर मेहंदी लगाने, झूला झूलने, मनपसंद खाना खाने और गपशप करने की छुट्टी मिलती है. सभी महिलाएं इसे खूब एंजॉय करें और आनंद से यह त्योहार मनाएं. 

आम आदमी पार्टी हमारा एक बड़ा परिवार

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि हम सब भाग्यशाली हैं कि आम आदमी पार्टी हमारा एक बड़ा परिवार है. हमारे परिवार में यह सद्भाव और प्यार हमेशा बना रहे और हम सब मिलकर समाज के लिए काम करते रहें. दिल्ली के चुनाव के दौरान सभी बहनों ने बहुत मेहनत की. आज हम सब इसलिए जुड़े हैं क्योंकि हमारे अंदर समाज के लिए कुछ करने का जुनून है.  सुनीता केजरीवाल ने कहा कि हम सबकी कोशिश होनी चाहिए कि हम जरूरतमंदों की मदद करें. हमें इस जुनून को कभी नहीं छोड़ना है. अपनी सद्भावना और जोश को कायम रखना है.

Sunita Kejriwal Sunita Kejriwal News Arvind Kejriwal 's Wife Sunita Kejriwal
      
Advertisment