केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 8वीं तक के बच्चे अगली कक्षा में होंगे प्रमोट, 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा करते हुए कहा कि नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा करते हुए कहा कि नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
दिल्ली सरकार के खिलाफ डूटा का आंदोलन

सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश की राजधानी दिल्ली मेंकोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अबतक कोरोना के 72 केस यहां मिले हैं. केजरीवाल सरकार कोरोना के कहर को थामने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. लॉकडाउन के नियम का पालन कराया जा रहा है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से तमाम स्कूलें बंद हैं और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. 1अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र भी शुरु हो जाता है. लेकिन 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है.

Advertisment

ऐसे में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बड़ा ऐलान किया है. मनीष सिसोदिया ने घोषणा करते हुए कहा कि नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी बच्चों को शिक्षा के अधिकार के तहत 'नो डिटेंशन पोलिसी'के अनुसार अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगाय नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं के बच्चों को प्रत्येक दिन एक एक्टिविटी/ प्रोजेक्ट उनके माता-पिता को SMS और रिकॉर्ड किए गए फोन कॉल के माध्यम से भेजी जाएगी.'

इसे भी पढ़ें:कोरोना के कहर से डरे नोएडा के डीएम, बैठक में सीएम योगी से मांगा 3 महीनों का अवकाश

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस पूरी एक्टिविटी को एक प्रोजेक्ट के तौर पर अपनी नोटबुक में भी रखेंगे. जब स्कूल खुलेंगे तो टीचर्स को देखेंगे और इसको वेटेज दिया जाएगा.

12वीं के बच्चों की ऑनलाइन ली जाएगी क्लास

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा,'12वीं में जाने वाले बच्चों के लिए दिल्ली सरकार के टीचर द्वारा रोजाना 2 सब्जेक्ट क्लास ऑनलाइन लगाई जाएंगी. जो बच्चे रजिस्टर करते रहेंगे उनको डाटा पैकेज खरीदने के लिए भी पैसे दिए जाएंगे. यह सिस्टम अप्रैल के पहले हफ्ते से 12वीं क्लास के लिए शुरू हो जाएगा और उसके कुछ समय बाद 10वीं क्लास के लिए भी शुरू हो जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो टीवी चैनल के माध्यम से भी अलग क्लास शुरू कर सकते हैं.

arvind kejriwal delhi coronavirus Manish Sisodia
Advertisment