/newsnation/media/media_files/2025/05/17/NvSxguX4cQwyot4U4RxZ.jpg)
Rapid Rail Metro Ashok Nagar station (social media)
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को दोपहर के वक्त तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने लगी. इस दौरान नबी करीम के अरकांशा रोड पर एक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यहां पर राहत और बचाव कार्य जारी है. इस दौरान रैपिड रेल मेट्रो अशोक नगर स्टेशन का शेड क्षतिग्रस्त हो गया.
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर के वक्त तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने लगी. इस दौरान लोगों को गर्मी से काफी राहत तो मिली, मगर बारिश और आंधी के कारण काफी नुकसान भी हुआ. कई इलाकों में जगह-जगह पेड़ गिरे. नबी करीम क्षेत्र के अरकांशा रोड पर एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई.
#WATCH | Delhi: The Rapid Rail Metro Ashok Nagar station shed was damaged by strong winds accompanied by rain. pic.twitter.com/Q6z1pn7vzR
— ANI (@ANI) May 17, 2025
मलबे से सभी को निकाला गया है
दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन घायल हो गए. मलबे से सभी को निकाला गया है. किसी के भी फंसे होने की आशंका नहीं है. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन ने हादसे को लेकर जानकारी दी है. प्रशासन से मृतकों के लिए मुआवजा की मांग की गई है.
मृतक बिहार और उत्तर प्रदेश के निवासी
तीन मृतकों में दो बिहार के हैं. वहीं एक उत्तर प्रदेश का निवासी था. बिहार के 65 वर्षीय मुंगेर के प्रभु और मुंगेर के ही 40 साल के निरंजन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के 35 वर्ष की रोशन की इस हादसे में जान चली गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.