जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा में पथराव, यूपी में अलर्ट, पुलिसकर्मी समेत कई घायल

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर पथराव कर दिया गया है, जिससे वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई थी. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा पर अचानक से बवाल कर दिया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Delhi Crime News

दिल्ली : हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा में पथराव( Photo Credit : News Nation)

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर पथराव कर दिया गया है, जिससे वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई थी. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा पर अचानक से बवाल कर दिया. इस पर दो पक्षों के बीच में पथराव शुरू हो गया. अराजक तत्वों ने घटनास्थल पर तोड़फोड़ करने के बाद कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है. दिल्ली जहांगीरपुरी घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में खास निगरानी की जाए, असामाजिक तत्वों पर खास नज़र रखी जाए.

Advertisment

जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी हो गई. इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके हैं. साथ ही कई बाइकों को तोड़ने के बाद उसमें आग लगा दी गई है. इस हंगामे को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ा. भारी पुलिस बल एवं आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. कुशल सिनेमा के पास ये घटना शनिवार शाम करीब 5 से 5.30 बजे के बीच में हुई है. बताया जा रहा है कि इस घटना से आसपास के कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.

इस तोड़फोड़ और पथराव में पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त पुलिस तैनात करने का आदेश दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की. उन्होंने दिल्ली पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कार्रवाई करने के लिए कहा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहांगीरपुरी में हुई घटना की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है. जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभी लोगों से अपील है कि एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि हालात अभी कंट्रोल में है. हालात बिगड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने न्यूज नेशन से कहा कि हालात अभी नियंत्रण में है. घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. 

Jahangirpuri hanuman jayanti Jahangirpuri Hanuman jayanti News delhi Jahangirpuri news Jahangirpuri stone pelting
      
Advertisment