/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/28/17-CyVr8iAVIAEhpGV.jpg)
स्पेशल सेल पुलिस आयुक्त अरविंद दीप (एएऩआई)
पंजाब की नाभा जेल तोड़कर फरार हुए खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू की गिरफ्तारी के बारे में पुलिस आयुक्त अरविंद दीप ने प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी। दीप ने बताया कि मिंटू का प्लान विदेश भाग जाने का था।
स्पेशल सेल पुलिस आयुक्त अरविंद दीप ने कहा,' निजामुद्दीन पार्किग के पास हरमिंदर सिंह मिंट्टू को गिरफ्तार किया।'
दीप ने कहा,'हरमिंदर सिंह मिंटू ने अपनी दाढ़ी मूंछे को कटा लिया था, ऐसे में उसको पहचानना मुश्किल था, उसका मुंबई होते हुए गोवा भागने का प्लान था।'
Harminder Mintoo had trimmed his beard, it was difficult to identity him; his plan was to escape from Goa via Mumbai: Arvind Deep pic.twitter.com/7t0FFnjdPE
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016
दीप ने कहा, 'डीसीपी स्थिति पर नजर रखें हुए है, हरमिंदर मिंटू से पूछताछ जारी है, हम उससे मिलने वाली जानकारियों पर जांच कर रहे है।'
दीप ने कहा, 'मिंटू के पास से पिस्तौल औफ 6 कारतूस बरामद की गई, मामला दर्ज कर लिया गया है।'
Pistol and 6 cartridges recovered from Harminder Mintoo. Case has been registered under relevant sections: Arvind Deep #Nabhajailbreakpic.twitter.com/6YCDB8FnxU
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016
दीप ने कहा, 'जांच अभी शुरूआती दौर में है, हम मिंटू के पास से मिले कैश के बारे में बी पूछताछ कर रहे है। मिंटू भी भागने की योजना में पहले से ही शामिल था।'
We were constantly in touch with Punjab,Haryana,UP police after #Nabhajailbreak;Team at strategic locations,checked guesthouses,hotels-ADeep pic.twitter.com/8hIqsdbpiz
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016
दीप ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और यूपी पुलिस की सटीक जानकारी के आधार पर मिंटू को पकड़ने में सफलता मिली।