SAU: दिल्ली की यूनिवर्सिटी में भिड़े एबीवीपी-एसएफआई कार्यकर्ता, महाशिवरात्रि में नॉनवेज खाना परोसने पर हुआ बवाल

SAU: दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी में एबीवीपी और एसएफआई के बीच झड़प हो गई. झड़प की वजह महाशिवरात्रि पर नॉनवेज खाना परोसना थी. घटना के बारे में आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
South Asian University controversy over Mahashivratri non veg food ABVP and SFI Clash

South Asian University Controversy

SAU: दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में महाशिवरात्रि के अवसर पर छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. छात्र संगठन एसएफआई और एबीवीपी ने एक-दूसरे के ऊपर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. एसएफआई का आरोप है कि एबीवीपी के कुछ छात्रों ने एक फीमेल स्टूडेंट्स की पिटाई की है. उन्होंने एक्स पर पिटाई का वीडियो भी शेयर किया है. वहीं, एबीवीपी ने आरोप लगाया कि एसएफआई के छात्रों ने उनका व्रत तोड़ने की कोशिश की.  

Advertisment

मामले में एबीवीपी ने कही ये बात

एबीवीपी ने मामले में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में छात्रों ने व्रत रखा था. व्रत के कारण छात्रों ने मेस प्रशासन को पहले ही बता दिया था कि खास मौके पर उनके लिए शुद्ध भोजन बनाया जाए. मेस प्रभारी ने दो मेस हॉल में से एक में सात्विक भोजन की व्यवस्था की. दोपहर में जब कुछ छात्र व्रत का भोजन कर रहे थे, तभी कुछ आपराधिक तत्व के लोगों ने जान-बूझकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. जब सात्विक भोजन परोसा जा रहा था, तब एसएफआई से जुड़े लोगों ने जबरन नॉन वेज खाना परोसा और विरोध करने पर वे मारपीट करने लगे. 

मामले में एसएफआई ने कही ये बात

एसएफआई ने दिल्ली स्टेट कमेटी को लेटर लिखा. लेटर में उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की मेस एक पब्लिक प्लेस है. ये किसी की प्राइवेट संपत्ति नहीं है. एक समुदाय के खानपान की प्रथाओं को दूसरे समुदाय पर थोपना गलत है. इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. महिला छात्राओं के बाल पकड़कर उन्हें घसीटा गया. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. 

झगड़े की सूचना मिली, लेकिन लिखित शिकायत नहीं- दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मैदानगढ़ी पुलिस थाने में दोपहर करीब 3.45 बजे साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से झगड़े के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली. हम मौके पर पहुंचे तो दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. किसी भी पक्ष की ओर से अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली हैै. 

 

university ABVP Non Veg Food Mahashivratri SFI
      
Advertisment