Delhi Pollution: दिल्ली के 75 प्रतिशत घरों में कोई न कोई बीमार, वजह- प्रदूषण और वायरल इन्फेक्शन की मार

Delhi Pollution: प्रदूषण और वायरल इन्फेक्शन ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. दिल्ली के लोग परेशान हैं. दोनों की वजह से दिल्ली के 75 प्रतिशत घर में कोई न कोई व्यक्ति बीमार है.

Delhi Pollution: प्रदूषण और वायरल इन्फेक्शन ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. दिल्ली के लोग परेशान हैं. दोनों की वजह से दिल्ली के 75 प्रतिशत घर में कोई न कोई व्यक्ति बीमार है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
delhi air pollution

Delhi Pollution: (ANI)

Delhi Pollution: जहरीली हवा से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर वायरस का हमला कहर बनकर टूटने लगा है. एक रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली के 75 प्रतिशत घरों में कम से कम एक व्यक्ति बीमार ही है. जहरीली हवा और वायरल इन्फेक्शन के दोहरे अटैक के वजह से ऐसा हो रहा है. 

Advertisment

सितंबर में 56%, अब 75% घर बीमार

एक सर्वे के अनुसार, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में 15 हजार से अधिक लोगों की राय ली गई. सितंबर के आखिर तक जहां 56 प्रतिशत घरों में लोग बीमार थे लेकिन अक्टूबर के आखिर तक ये आंकड़ा 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है. डॉक्टरों के अनुसार, दिल्ली में H3N2 इन्फ्लुएंजा और दूसरे वायरल इंफेक्शन के केस में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. खांसी, बुखार, गले में दर्द, थकान और सिरदर्द इसके आम लक्षण हैं. मरीजों का कहना है कि ठीक होने में 10 दिन और उससे अधिक समय लग रहा है. कहा जा रहा है कि बच्चे और बुजुर्गों के साथ-साथ पहले से बीमार लोग जल्दी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. 

त्योहारों के बाद फिर से दिल्ली की हवा दूषित हो गई है. एक्यूआई 400 से 500 के बीच झूल रहा है. पराली जलना, पटाखों का धुआं और लोकल प्रदूषण तीनों मिलकर हवा को खराब कर रहा है. दिल्ली-एनसीआर में हर सांस के साथ-साथ शरीर में जहर प्रवेश हो रहा है.

हर घर में मिल रहे हैं ये लक्षण

सर्वे में शामिल लोगों में से अधिकतकर लोगों का कहना है कि उनके घरों में सांस लेने में तकलीफ हो रही है. आंखों में पानी और सिरदर्द जैसा लक्षण दिखाई दे रहा है. ये एयर पॉल्यूशन एक्सपोजर का क्लासिक संकेत है. दिल्ली के लोग वर्तमान में दोहरी मार झेल रहे हैं. यानी एक तरफ वायरस, दूसरी तरफ जहरीली हवा. दोनों के एक होने की वजह से रिकवरी धीमी हो गई है.

पूरी तरह स्वस्थ सिर्फ 25% घर 

आंकड़ों की मानें तों 17 प्रतिशत घरों में चार और उससे ज्यादा लोग बीमार हैं. 2 से 3 लोग 25% घरों में बीमार हैं. 33% घरों में 1 व्यक्ति बीमार है. सिर्फ 25% घर ही पूरी तरह स्वस्थ हैं. ये सिर्फ वायरल नहीं बल्कि एक साइलेंट हेल्थ इमरजेंसी है.

delhi delhi pollution
Advertisment