/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/08/94-buffalo-calves.jpg)
दिल्ली में भैंस ले जाने के आरोप में भीड़ ने लोगों को पीटा (फाइल फोटो)
दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में भीड़ ने भैंस का बच्चा ले जाते समय छह लोगों के साथ जमकर मार-पीट की। लोगों ने उस गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया जिसमें उन्हें लादकर ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर भैंसों को कहां ले जाया जा रहा था।
इन दिनों देश भर में गौ हत्या और गाय की तस्करी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। हाल ही में झारखंड में गो-मांस ले जाने के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या पीट-पीटकर कर दी थी।
इसे भी पढ़ेंः कुरुक्षेत्र के सरकारी गोशाला में 'खाने की कमी' से 25 गायों की मौत
वहीं हरियाणा में कथित तौर से गो-रक्षक दलों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- भैंस का बच्चा ले जाने के आरोप में भीड़ ने छह लोगों को पीटा
- दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके की है घटना
Source : News Nation Bureau