सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड पर बोले सिसोदिया- कोई भी झूठ और साजिश हमें नहीं झुका सकती, बीजपी ने भी दिया रिएक्शन

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज से मुलाकात की,. उन्होंने कहा, भारद्वाज के घर पर करीब 18 घंटे तक छापेमारी और जांच करने का सिर्फ ड्रामा है.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज से मुलाकात की,. उन्होंने कहा, भारद्वाज के घर पर करीब 18 घंटे तक छापेमारी और जांच करने का सिर्फ ड्रामा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
aap and bjp reaction

aap and bjp reaction Photograph: (social media)

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार सुबह दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज से मुलाकात की. मंगलवार को सौरभ भारद्वाज के घर 18 घंटे तक चली ईडी की रेड के बाद  मनीष सिसोदिया उनके घर पहुंचे थे. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि ईडी की फर्जी रेड से आम आदमी  पार्टी डरेगी नहीं. ईडी ने सौरभ भारद्वाज के घर पर करीब 18 घंटे तक छापेमारी की और जांच करना सिर्फ ड्रामा है. वहीं आप के इस बयान के बाद बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. 

Advertisment

18 घंटे तक चली ईडी की रेड: सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा,  18 घंटे की ईडी रेड और साजिशों के बाद भी अडिग सौरभ भारद्वाज की हिम्मत और साहस हमारे लिए मिसाल है. हम सभी एक परिवार हैं और जब तक हम साथ हैं, कोई भी झूठ और साजिश हमें नहीं झुका सकती. उन्होंने कहा कि 18 घंटे तक चली इस रेड में ईडी ने सौरभ के परिवार से पूछताछ की, घर की तलाशी ली, कागज-पत्र देखे, लेकिन यह सब केवल दिखावा था. 

कार्यकर्ता सौरभ भारद्वाज के साथ एकजुट खड़ा : सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले भी हमारे नेताओं को गिरफ्तार कराया है. उन्होंने सौरभ भारद्वाज और उनके परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि पूरा परिवार एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ और देश को बर्बाद करने वालों के खिलाफ लड़ाई में खड़ा है. राजनीति को बदलने, गंदी राजनीति की साफ-सफाई की लड़ाई में आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता सौरभ भारद्वाज के साथ एकजुट खड़ा है. 

भाजपा का भी आया रिएक्शन  

इस पर पलटवार करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, " आप और उसके नेताओं के व्यवहार में अराजकता, कुशासन और भ्रष्टाचार है. अगर आपको जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है, तो आप अदालत जा सकते हैं. लेकिन आप ड्रामा करते हैं और मीडिया ट्रायल चलाते हैं, कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं ताकि आप टीवी और अखबारों में दिख सकें."

AAM Admi Party news Aam Admi Party Politics AAM Admi Party AAP
Advertisment