/newsnation/media/media_files/2025/08/27/aap-and-bjp-reaction-2025-08-27-18-50-48.jpg)
aap and bjp reaction Photograph: (social media)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार सुबह दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज से मुलाकात की. मंगलवार को सौरभ भारद्वाज के घर 18 घंटे तक चली ईडी की रेड के बाद मनीष सिसोदिया उनके घर पहुंचे थे. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि ईडी की फर्जी रेड से आम आदमी पार्टी डरेगी नहीं. ईडी ने सौरभ भारद्वाज के घर पर करीब 18 घंटे तक छापेमारी की और जांच करना सिर्फ ड्रामा है. वहीं आप के इस बयान के बाद बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
#WATCH दिल्ली: अपने आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पूरे दिन इन्होंने मेरी स्टेटमेंट दर्ज़ की। ED के असिस्टेंट डायरेक्टर मयंक अरोड़ा ने मेरे घर के वाई-फाई का इस्तेमाल करके मेरी स्टेटमेंट को किसी के साथ व्हाट्सएप पर शेयर किया। उसके बाद उन्होंने… pic.twitter.com/TX0ieHCTUY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2025
18 घंटे तक चली ईडी की रेड: सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा, 18 घंटे की ईडी रेड और साजिशों के बाद भी अडिग सौरभ भारद्वाज की हिम्मत और साहस हमारे लिए मिसाल है. हम सभी एक परिवार हैं और जब तक हम साथ हैं, कोई भी झूठ और साजिश हमें नहीं झुका सकती. उन्होंने कहा कि 18 घंटे तक चली इस रेड में ईडी ने सौरभ के परिवार से पूछताछ की, घर की तलाशी ली, कागज-पत्र देखे, लेकिन यह सब केवल दिखावा था.
कार्यकर्ता सौरभ भारद्वाज के साथ एकजुट खड़ा : सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले भी हमारे नेताओं को गिरफ्तार कराया है. उन्होंने सौरभ भारद्वाज और उनके परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि पूरा परिवार एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ और देश को बर्बाद करने वालों के खिलाफ लड़ाई में खड़ा है. राजनीति को बदलने, गंदी राजनीति की साफ-सफाई की लड़ाई में आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता सौरभ भारद्वाज के साथ एकजुट खड़ा है.
#WATCH | Regarding AAP Delhi President Saurabh Bhardwaj's press conference on ED raids on his residence, Delhi BJP President Virendra Sachdeva says, "Finally, unemployed Saurabh Bharadwaj has got a job. After losing the election, he had described himself as unemployed, but today… pic.twitter.com/JuiIwgMPQe
— ANI (@ANI) August 27, 2025
भाजपा का भी आया रिएक्शन
इस पर पलटवार करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, " आप और उसके नेताओं के व्यवहार में अराजकता, कुशासन और भ्रष्टाचार है. अगर आपको जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है, तो आप अदालत जा सकते हैं. लेकिन आप ड्रामा करते हैं और मीडिया ट्रायल चलाते हैं, कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं ताकि आप टीवी और अखबारों में दिख सकें."