logo-image

दिल्ली में लंबे समय से फरार SIMI सदस्य गिरफ्तार

पिछले 25 सालों में उसने कथित तौर पर कई मुस्लिम युवकों को गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाया है.

Updated on: 07 Dec 2020, 07:34 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिसकी छेड़खानी और गैरकानूनी गतिविधियों के मामलों में साल 2001 से ही तलाश थी. उसे शनिवार को दिल्ली के जाकिर नगर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने रविवार को इसके बारे में बताया है.

पुलिस ने कहा, अब्दुल्ला दानिश सिमी के सबसे वरिष्ठ कैडर में से एक है. पिछले 25 सालों में उसने कथित तौर पर कई मुस्लिम युवकों को गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाया है. दानिश 58 साल का है और वह उत्तर प्रदेश के मऊ का रहने वाला है.

डीसीपी स्पेशल सेल पी.एस. कुशवाह ने कहा, 'शनिवार को दिल्ली के जाकिर नगर से उसे गिरफ्तार किया गया है. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में साल 2001 में दर्ज छेड़खानी और गैरकानूनी गतिविधि के एक मामले में दानिश 19 साल से अधिक समय से फरार था. उसे ट्रायल कोर्ट द्वारा साल 2002 में इस मामले में अपराधी भी घोषित किया गया था.'