logo-image

कबाड़ की दुकान में आग लगने से 3 की मौत, शार्ट सर्किट से हुआ हादसा

आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद, लगभग पूरी तरह से जले तीन शव बरामद किए गए.

Updated on: 15 Jan 2021, 12:33 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में एक कबाड़ की दुकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. गुरुवार रात करीब 11 बजे दुकान में आग लग गई और जल्द ही इसने आसपास की छोटी झुग्गियों को चपेट में ले लिया, जहां एक मजदूर का परिवार रहता था. दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, 'आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.'

उन्होंने कहा कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और परिवार के अधिकांश सदस्यों को बचा लिया गया. आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद, लगभग पूरी तरह से जले तीन शव बरामद किए गए. एक मृतक की उम्र 20 साल है और दूसरे की उम्र करीब 8-10 साल है. तीसरा मृतक कमला नेहरू कैंप का रहने वाला रोहित है. पश्चिम दिल्ली के डीसीपी ने दीपक पुरोहित ने कहा, 'प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि रोहित उस समय मौके पर आया जब आग बुझाई जाने लगी और इस बीच वह आग में फंस गया और नाले में गिर गया. उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है और वह चालक का काम करता था.'

आग लगने का सटीक कारण अब तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. अधिकारी ने कहा कि लापरवाही बरतने के लिए कीर्ति नगर में आईपीसी की धारा 285/304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्कार्पियो डीलर टोनी महतो फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाशी जारी है.