दिल्ली: द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर मुठभेड़, 5 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास बदमाशों और पंजाब पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। 30 राउंड फायरिंग के बाद पुलिस ने 5 बदमाश पकड़ लिए हैं। पंजाब और दिल्‍ली पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास बदमाशों और पंजाब पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। 30 राउंड फायरिंग के बाद पुलिस ने 5 बदमाश पकड़ लिए हैं। पंजाब और दिल्‍ली पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
दिल्ली: द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर मुठभेड़, 5 बदमाश गिरफ्तार

द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर मुठभेड़, 5 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास बदमाशों और पंजाब पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। 30 राउंड फायरिंग के बाद पुलिस ने 5 बदमाश पकड़ लिए हैं। पंजाब और दिल्‍ली पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

Advertisment

पंजाब पुलिस को बिंदापुर में पिलर नंबर 68 के सामने शांति पार्क के प्लाट नंबर 5 की एक इमारत में 5 बदमाशों के छुपे होने की खबर मिली थी। जिसकी सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने इसकी जानकारी दिल्ली की बिंदापुर पुलिस को दी।

जब पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची तब बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई।

और पढ़ें: लोधी गार्डन में बीटेक की छात्रा के साथ रेप, सोशल साइट पर हुई थी दोस्ती

पकड़े गए बदमाश कई मामलों के आरोपी हैं। दिल्ली में ये छिपने की फिराक में थे। पंजाब पुलिस ने बदमाशों के पास से कई हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार बदमाश कार लुटेरे बताए जा रहे है और पंजाब के मोस्ट वांटेड अपराधी हैं। फिलहाल पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

और पढ़ें: भोपाल गैंगरेप मामले में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप पत्र जारी

Source : News Nation Bureau

delhi-police encounter Punjab Police
Advertisment