शिवसेना शिंदे गुट में शिर्डी से सदाशिव लोखंडे को टिकट, जानें यहां का सियासी समीकरण

सदाशिव लोखंडे को पार्टी ने यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी को भरोसा है कि लोखंडे यहां से भारी मतों से विजय हो सकते हैं.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
shadashiv

सदाशिव लोखंडे( Photo Credit : फाइल फोटो)

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिवसेना शिंदे गुट ने आज उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने 8 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसमें शिर्डी लोकसभा से सदाशिव लोखंडे को टिकट दिया गया है. कोल्हापुर से संजय मंडलीक तो हिंगोली से हेमंत पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है. इसमें सबसे हॉट सीट शिर्डी की है. शिर्डी की सीट आरक्षित है. सदाशिव लोखंडे को पार्टी ने यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी को भरोसा है कि लोखंडे यहां से भारी मतों से विजय हो सकते हैं. दरअसल, सदाशिव लोखंडे की लोकप्रियता क्षेत्र में अच्छी खासी है. लोखंडे भी कई जगह यह दावा करते नजर आए हैं कि उन्हें यहां की जनता का आशीर्वाद प्राप्त है.   

Advertisment

बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 28 सीट पर बीजेपी, 14 सीट पर शिवसेना शिंदे गुट और 5 सीट पर अजित पवार की एनसपी चुनाव लड़ रही है. वहीं, एक सीट पर राष्ट्रीय समाज पक्ष परभणी के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे.  

Source : News Nation Bureau

Shinde faction Shiv Sena Shinde faction Lok Sabha Election 2024 Eknath Shinde faction MLAs
      
Advertisment