इंस्टाग्राम पर भाजपा के चुनावी वीडियो में शाहीन बाग का प्रदर्शन भी शामिल

भाजपा द्वारा जारी उसके इंस्टाग्राम हैंडल पर इस संक्षिप्त वीडियो को दो दिनों में 1.2 लाख लोगों ने देखा. सूत्रों ने रविवार को कहा, ‘‘ दिल्ली चुनाव प्रशासन इस वीडियो की छानबीन कर रहा है.

भाजपा द्वारा जारी उसके इंस्टाग्राम हैंडल पर इस संक्षिप्त वीडियो को दो दिनों में 1.2 लाख लोगों ने देखा. सूत्रों ने रविवार को कहा, ‘‘ दिल्ली चुनाव प्रशासन इस वीडियो की छानबीन कर रहा है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
इंस्टाग्राम पर भाजपा के चुनावी वीडियो में शाहीन बाग का प्रदर्शन भी शामिल

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

अपने चुनाव प्रचार के दौरान शाहीन बाग के सीएए विरोधी प्रदर्शन के मुद्दे का प्रमुखता से इस्तेमाल करने के बाद भाजपा ने अब इस विषय को एक लोकप्रिय सोशल मीडिया मंच पर भी उठाया है. भाजपा द्वारा जारी उसके इंस्टाग्राम हैंडल पर इस संक्षिप्त वीडियो को दो दिनों में 1.2 लाख लोगों ने देखा. सूत्रों ने रविवार को कहा, ‘‘ दिल्ली चुनाव प्रशासन इस वीडियो की छानबीन कर रहा है.’’ दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग में करीब 50 दिनों से जारी सीएए विरोधी प्रदर्शन को राजनीतिक दलों ने चुनावी मुद्दे के रूप में पेश किया है. भाजपा अपने प्रचार अभियान में उसका इस्तेमाल कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- संभावित आतंकी घटना में शामिल संदिग्ध को ब्रिटेन की पुलिस ने मार गिराया

इस वीडियो में दिसंबर में सीएए विरोध प्रदर्शन के आलोक में हिंसा प्रभावित दिल्ली और शाहीन बाग की तस्वीरे हैं. वीडियो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी नजर आ रहे हैं. उस वीडियो में गाना है: समय आ गया है अब निकाले, दिल्ली से धरने वालों को..... अर्बन नक्सल को इम्पावर करने वालों को’. चुनाव रैलियों के दौरान भाजपा नेता अमित शाह और योगी आदित्यनाथ लोगों से उस पार्टी को वोट देने को कह रहे है जो विकास के पक्ष में हों, न कि उन दलों के जो शाहीन बाग के साथ हैं. हाल ही में चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा को चुनाव रैलियों के दौरान भड़काऊ भाषण देने को लेकर क्रमश: 72 और 96 घंटे के लिए चुनाव प्रचार से रोक दिया. 

BJP Delhi election Shaheen bag Protest
      
Advertisment