पीएम मोदी का पोर्ट ऑफ स्पेन में हुआ स्वागत ऐतिहासिक: अमित मालवीय
पाचन से लेकर प्रजनन तक, हर समस्या का समाधान है कौंच बीज
Metro In Dino X Review: 'एक इमोशन-अकेलापन और प्यार', मेट्रो इन दिनों देख लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन
झारखंड में कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के करीबियों के आठ ठिकानों पर ईडी के छापे
मैंने 'कन्नप्पा' के किरदार को छह महीने तक जीया: प्रीति मुकुंदन
Breaking News: एसवाईएल विवाद पर पंजाब-हरियाणा के सीएम करेंगे बात, 9 जुलाई को करेंगे बैठक
अली फजल ने कॉलेज में देखी थी 'लाइफ इन ए... मेट्रो', अब अनुराग बसु के साथ सीक्वल पर कर रहे काम
PM मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को दिया ये खास तोहफा, 'भारत को जानिए' क्विज के विजेताओं से की मुलाकात
अमरनाथ यात्रा: जम्मू से 6411 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना, पहले दिन 12 हजार से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सेक्स वर्कर को भी है न कहने का अधिकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने इन बात पर जोर दिया था कि लड़की एक सेक्स वर्कर है और उसका कैरेक्टर ठीक नहीं होगा. यह टिप्पणी इसलिए महत्तवपूर्ण है क्योंकि साल 2009 में हाई कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था.

दिल्ली हाई कोर्ट ने इन बात पर जोर दिया था कि लड़की एक सेक्स वर्कर है और उसका कैरेक्टर ठीक नहीं होगा. यह टिप्पणी इसलिए महत्तवपूर्ण है क्योंकि साल 2009 में हाई कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सेक्स वर्कर को भी है न कहने का अधिकार

सुप्रीम कोर्ट (प्रतीकात्मक फोटो)

सेक्स वर्कर अन्य महिलाओं से अलग नहीं हैं, उनके भी अन्य लोगों की तरह ही अधिकार हैं. 1997 में हुए रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी करते हुए कहा है कि सेक्स वर्कर को न कहने का अधिकार है. राजधानी दिल्ली के कटवारिया सराय इलाके में 28 जुलाई 1997 में हुए गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा दी है. दिल्ली की निचली अदालत ने इस मामले में आरोपी लोगों को 10 साल की सजा दी थी. लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने इन बात पर जोर दिया था कि लड़की एक सेक्स वर्कर है और उसका कैरेक्टर ठीक नहीं होगा. यह टिप्पणी इसलिए महत्तवपूर्ण है क्योंकि साल 2009 में हाई कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था.

Advertisment

अब सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पलटे हुए दोषियों को सजा पूरी करने के लिए सरेंडर करने के लिए 4 हफ्तों का समय दिया है. सर्वोच्च अदालत ने साफ कहा है कि अगर कोई सेक्स वर्कर है तब भी उसे शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने का पूरा अधिकार है. कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत ने सही फैसला दिया था कि महिला का किसी भी काम में लगे होने से उनसे न कहने का अधिकार नहीं छीना जा सकता है. किसी को भी यह अधिकार नहीं कि वह महिला की मर्जी के खिलाफ रेप करें.

और पढ़ें: SC ने दिल्‍ली में ग्रीन पटाखे छोड़ने का दिया आदेश, जाने ग्रीन पटाखों की खासियत, कैसे अलग हैं सामान्‍य पटाखों से

कोर्ट ने कहा कि संबंध बनाने की आदी महिला को भी न कहना का पूरा अधिकार है. इस आधार पर किसी को भी उनका रेप करने का अधिकार नहीं मिल जाता है.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Delhi High Court Gangrape sex worker SC verdict on Sex worker rape Sex worker rights katwaria sarai delhi
      
Advertisment