सीलिंग के खिलाफ 'मास्टर प्लान' के बावजूद दिल्ली में व्यापारियों का दूसरे दिन भी बंद जारी

अखिल भारतीय ट्रेडर्स संघ (सीएआईटी) का शनिवार को सीलिंग के खिलाफ दूसरे दिन बंद जारी है।

अखिल भारतीय ट्रेडर्स संघ (सीएआईटी) का शनिवार को सीलिंग के खिलाफ दूसरे दिन बंद जारी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सीलिंग के खिलाफ 'मास्टर प्लान' के बावजूद दिल्ली में व्यापारियों का दूसरे दिन भी बंद जारी

सीलिंग के खिलाफ दिल्ली में व्यापारियों का दूसरे दिन भी बंद जारी

अखिल भारतीय ट्रेडर्स संघ (सीएआईटी) का शनिवार को सीलिंग के खिलाफ दूसरे दिन बंद जारी है। सीएआईटी ने तीन फरवरी को 48 घंटे के दिल्ली व्यापार बंद की घोषणा की थी। इस बंद का कांग्रेस और बीजेपी ने समर्थन किया है।

Advertisment

इस बंद के दौरान 7 लाख से ज्यादा कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहने का दावा किया गया है।

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने राष्ट्रीय राजधानी में सीलिंग अभियान से परेशान व्यापारियों को राहत प्रदान करते हुए शहर के मास्टर प्लान में बदलावों को मंजूरी दे दी थी।

मास्टर प्लान में जो बदलाव प्रस्तावित हैं, उनमें स्थानीय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (एलएससी) के क्षेत्रफल अनुपात (एफएआर) में 180 फीसदी से 300 फीसदी की वृद्धि और 12-मीटर चौड़ी सड़क पर कृषि गोदामों को नियमित करना शामिल हैं।

सीलिंग अभियान बिना कनवर्जन शुल्क दिए रिहायशी इलाकों का उपयोग वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के रूप में कर रहे लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा है।

और पढ़ें: UP शिया वक्फ बोर्ड चीफ ने कहा, राम मंदिर विरोधी पाकिस्तान चले जाएं

प्रस्तावित संशोधनों के मुताबिक, कनवर्जन शुल्क में जुर्माने को मौजूदा 10 गुना से घटाकर दोगुना कर दिया गया है।

विकास प्राधिकरण द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इन संशोधनों के तहत बिना किसी भेदभाव के अपेक्षित शुल्क के भुगतान के अधीन सभी व्यवसायिक इलाकों में बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियों को मंजूरी दे दी गई है।

डीडीए के अध्यक्ष और उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

बीजेपी विधायक और डीडीए सदस्य विजेंद्र गुप्ता ने बताया, 'बोर्ड ने बदलावों को मंजूरी दे दी। इन्हें तीन दिनों में लागू कर दिया जाएगा और उसके बाद एक बैठक बुलाई जाएगी।'

और पढ़ें: कश्मीरी छात्रों पर हमला, CM ने कहा- खट्टर सरकार करे कार्रवाई

Source : News Nation Bureau

delhi Market Bandh Trader Sealing
      
Advertisment