दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प, चले ब्लेड, 11 घायल

राजधानी दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। जहां 11 कैदी घायल हो गये।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प, चले ब्लेड, 11 घायल

तिहाड़ जेल, फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

सबसे सुरक्षित जेलों में से एक राजधानी दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। जहां 11 कैदी घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात करीब 2 बजे कैदी कसूरी वार्ड बाहर आने के लिए शोर मचाने लगे। उसके बाद आपस में ही मारपीट और ब्लेडबाजी की।

Advertisment

कसूरी वार्ड में उनको रखा जाता है जो कोई कसूर (गलती) करते हैं। रात करीब 2 बजे ये कैदी बाहर आने के लिए शोर मचाने लगे और आपस में मारपीट शुरू कर दी।

सूत्रों के मुताबिक कुछ कैदियों ने ब्लेड से भी एक-दूसरे पर हमला किया था। जिसमें 11 कैदी घायल हो गए। घायलों को देर रात ही अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की तफ्शीश कर रही है कि आखिर इन कैदियों के पास ब्लेड कहां से आया। 

और पढ़ें: सीवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल लाया गया

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

prisoners delhi Tihar jail
      
Advertisment