logo-image
लोकसभा चुनाव

दिल्ली में आज स्कूल रहेंगे बंद, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते शिक्षा विभाग ने लिया फैसला

शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि सोमवार को पहली पाली के सरकारी स्कूलों की छुट्टी रहेगी. वहीं, सेकेंड शिफ्ट के सरकारी स्कूल खुले रहेंगे. सेकेंड शिफ्ट के स्कूल के समय में बदलाव किया गया है

Updated on: 22 Jan 2024, 05:41 AM

नई दिल्ली:

अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी) को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है. केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. इसी कड़ी में दिल्ली में भी सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि, इवनिंग शिफ्ट के स्कूल खुले रहेंगे. सिर्फ मॉर्निंग शिफ्ट के स्कूल बंद किए जाएंगे. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ये फैसला लिया है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. देशभर में कल आफ डे की छुट्टी रखने की घोषणा की गई है.

शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि सोमवार को पहली पाली के सरकारी स्कूलों की छुट्टी रहेगी. वहीं, सेकेंड शिफ्ट के सरकारी स्कूल खुले रहेंगे. सेकेंड शिफ्ट के स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. यह 2.30 से 5.30 बजे तक खुले रहेंगे. बता दें कि दिल्ली सरकार के सभी प्रतिष्ठान ऑफ डे के लिए बंद रहेंगे. सेकेंड पाली में सभी प्रतिष्ठानों में काम शुरू किया जाएगा. शनिवार को दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने सभी प्रतिष्ठानों, संस्थानों और विभागों में आधे दिन की छुट्टी रखने की मंजूरी दी थी.

शराब और मांस की दुकानें बंद

दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में आधे दिन के छुट्टी रखने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे दिन के लिए छुट्टी रखने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में शराब और मांस की दुकानें भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मीट दुकानदारों के समूह ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है.,