सेल ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 273 प्रतिशत की शानदार वृद्धि की दर्ज
AUS vs WI Scorecard: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हाई स्कोरिंग मैच, 36.1 ओवर में बने 429 रन, ये टीम रही विजेता
द्रास में कारगिल विजय दिवस की स्मृति समारोह की शुरुआत, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
आईपीएल ने सिर्फ मेरी ही नहीं, बल्कि हर क्रिकेटर की मदद की: ड्वेन ब्रावो
Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के 26 साल पूरे, देशभर में शहीदों को श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री और CDS ने किया नमन
सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, ‘पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत 6 हजार की जगह मिलेंगे 15 हजार
शारदा विश्वविद्यालय आत्महत्या मामला: जांच समिति की रिपोर्ट 28 जुलाई को पुलिस को सौंपी जाएगी
Thailand Cambodia Clashes: कंबोडिया ने थाईलैंड से की तत्काल युद्धविराम की अपील, भारत ने जारी की एडवाइजरी
हरियाणा: दो दिवसीय परीक्षा सीईटी परीक्षा आज से, 13 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

दिल्ली में भारी बारिश के चलते कल स्कूलों में छुट्टी, CM केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली में भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में बारिश के चलते कई दुकानों और घरों में पानी घुसा हुआ है. आसमान आफत के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में बारिश के चलते कई दुकानों और घरों में पानी घुसा हुआ है. आसमान आफत के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
delhi rain

दिल्ली में भारी बारिश( Photo Credit : सोशल मीडिया)

देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है. कई इलाकों में बारिश का पानी घुस गया है. बारिश के चलते दुकानों, घरों, रेलवे स्टेशनों समेत बस अड्डों में पानी भर गया है. दिल्ली के रोहिणी इलाकों में बारिश का पानी कई घरों और दुकानों में घुस गया है. लोग घरों में दुबकर बैठे हैं. प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की सलाह दी है. वहीं, दिल्ली में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए 10 (जुलाई) को सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. दिल्ली सरकार ने स्कूलों में छुट्टी करने का ऐलान किया है. बता दें कि दिल्ली में शनिवार से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते मिंटो ब्रिज को बंद कर दिया गया है. वहीं, प्रगति मैदान टनल में भी यातायात व्यवस्था रोक दी गई है. 

Advertisment

दिल्ली में बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. 48 घंटे से लगातार और रुक-रुक कर हो रही बारिश से पार्लियामेंट चौराहे से लेकर ITO तक पानी भरा हुआ है. वहीं, रोहिणी , द्वारिका समेत आनंद विहार और पूर्वी दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव है. पानी भरने के चलते वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में अभी तक 153 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. 

अगले तीन दिन और बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का मानना है कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अभी तीन दिन और बारिश हो सकती है. सदर बाजार इलाकों में बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुस चुका है. दुकानों में रखे करोड़ों का सामान नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. दिल्ली में लगातार बारिश से हालात बेकाबू हो रहे हैं. कई जगहों पर बारिश का पानी बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. कई इलाकों में पानी का बहावा तेज बह रहा है. 

दिल्ली सरकार ने मंत्री, मेयर को हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए

दिल्ली समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में हो रही बारिश पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी हालात का जायजा लिया है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी मंत्री, मेयर को अपने-अपने इलाकों में जायजा लेने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने आईटीओ चौराहे का दौरा कर हालात का जायजा लिया है. 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में बारिश से बिगड़े हालात
  • बारिश के चलते दिल्ली के स्कूलों में छुटी
  • मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हालात का लिया जायजा
delhi rains Delhi Schools Closed mansoon Latest News mansoon delhi rains news incessant rainfall delhi mansoon Update
      
Advertisment