/newsnation/media/media_files/2025/02/11/Rg4AuBKTEzorLjfjeDrN.jpg)
12 फरवरी को बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल Photograph: (Freepic)
School Holiday in Delhi: राजधानी दिल्ली के स्कूल बुधवार (12 फरवरी) को बंद रहेंगे. इस संबंध में सरकार ने नोटिस जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि 12 फरवरी 2025 को गुरु रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. जिसके चलते सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ राजधानी के स्कूल भी बंद रहेंगे. गुरु रविदास जयंती पर दिल्ली के लोगों से इस अवसर पर उत्सव में भाग लेने का भी आग्रह किया गया है.
उपराज्यपाल के हवाले से जारी किया गया नोटिस
ये सरकारी नोटिस दिल्ली के उपराज्यपाल के हवाले से जारी किया गया है. नोटिस के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने 11 फरवरी 2025 को एक बड़ा फैसला लिया. जिसमें बुधवार, 12 फरवरी 2025 को गुरु रविदास जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है. जिससे दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सभी दफ्तर, सार्वजनिक उपक्रम और स्वायत्त निकाय बंद रहेंगे. अवकाश से संबंधित इस नोटिस का पालन दिल्ली के सरकारी स्कूलों को भी करना होगा. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से जारी एक आधिकारिक परिपत्र में इस फैसले का एलान किया गया है.
रद्द किया गया प्रतिबंधित अवकाश
इसके साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि, गुरु रविदास जयंती के लिए पहले नवंबर 2024 में घोषित प्रतिबंधित अवकाश को अब रद्द कर दिया गया है. इसके बजाय राजधानी में अब पूर्णरूप से सार्वजनिक अवकाश रहेगा. जिसके बाद दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में कल यानी बुधवार को अवकाश रहेगा. हालांकि निजी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में बुधवार को छुट्टी रहेगी या नहीं इसके संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कई राज्यों में मनाई जाती है गुरु रविदास जयंती
बता दें कि गुरु रविदास जयंती कई राज्यों में मनाई जाती है. ऐसे में इन राज्यों में सार्वजनिक अवकाश रहता है. जिन राज्यों में गुरु रविदास जयंती मनाई जाती है उनमें हरियाणा, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और पंजाब शामिल हैं. वहीं राजधानी दिल्ली के निवासियों को उत्सवों में भाग लेने और गुरु रविदास की विरासत का सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. बता दें कि गुरु रविदास 15वीं सदी के संत और कवि थे.