दिल्ली: स्कूल बस ड्राइवर ने 6 साल की बच्ची के साथ की ऐसी हरकत, बेटी को लेकर मां पहुंची सीधे थाने

दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली इस बच्ची ने जब ड्राइवर अंकल की करतूत के बारे में बताया तो पुलिसकर्मियों की त्योरियां भी चढ़ गईं

दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली इस बच्ची ने जब ड्राइवर अंकल की करतूत के बारे में बताया तो पुलिसकर्मियों की त्योरियां भी चढ़ गईं

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली: स्कूल बस ड्राइवर ने 6 साल की बच्ची के साथ की ऐसी हरकत, बेटी को लेकर मां पहुंची सीधे थाने

प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली के मयूर विहार फेज–3 में स्कूल बस के ड्राइवर ने एक 6 साल की मासूम के साथ ऐसी घिनौनी हरकत की कि उसकी मां बच्ची को लेकर सीधा थाने पहुंच गईं. वहां दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली इस बच्ची ने जब ड्राइवर अंकल की करतूत के बारे में बताया तो पुलिसकर्मियों की त्योरियां भी चढ़ गईं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट और IPC 354 के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति भवन के कर्मचारी पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, मामला दर्ज

यह बच्ची दिल्ली के एक केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती है. उसके पेरेंट्स ने स्कूल आने जाने के लिए प्राइवेट बस लगाई हुई है. बीते बुधवार को बच्ची ने स्कूल से आने के बाद अपनी मम्मी को बताया की ड्राइवर अंकल ने उसे लिप्स पर किस किया, जो उसे बहुत गंदा लगा. यह जानकर मां हैरान रह गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली से अगवा लड़के को जयपुर से छुड़ाया गया

बच्ची की मां ने बस ड्राइवर के पास जाकर उसे बुरी तरह फटकारा. बताया जा रहा है ड्राइवर ने अपनी नौकरी का वास्ता देकर मामला निबटने की भरसक कोशिश की, लेकिन मां बच्ची को लेकर सीधा थाने पहुंच गईं.

Source : News Nation Bureau

girl molestation delhi Delhi Crime delhi-police Crime news
Advertisment