दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया के कारण लोगों की बिगड़ते सेहत और दिल्ली के बिगड़ते हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने एलजी नजीब जंग के घर हुई बैठक का ब्योरा मांगा था।
सुनवाई के दैरान कोर्ट ने कहा कि उन्हें लगता है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल एलजी नजीब जंग के घर हुई मीटिंग में इसलिए शामिल नही हुए क्योंकि वह गुजरात में थे।
दिल्ली सरकार कई मुद्दो को लेकर एलजी के साथ टकराव की स्थिति में है। दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया के बढ़ते मामले को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग के घर दिल्ली सरकार और एमसीडी की मीटिंग रखी गई थी।
मीटिंग में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन शामिल हुए थे जबकि केजरीवाल शामिल नहीं हुए थे। जिसको लेकर कोर्ट नें ब्यौरा मांगा था।
सुनवाई के दैरान दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि केजरीवाल स्वास्थ्य कारणों से मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए थे। इस पर बेंच की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस मदन बी लोकुर ने कहा, "हमें तो पता चला है कि सीएम गुजरात में थे।"
Source : News Nation Bureau