Advertisment

प्रदूषण का स्तर तय करने के लिए कॉमन पल्यूशन कोड को SC ने दी मंज़ूरी

पोल्यूशन कोड कैटेगरी के अनुसार होगा और कैटगरी हवा में मौजूद प्रदूषण के कणों के आधार पर तय की जायेगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
प्रदूषण का स्तर तय करने के लिए कॉमन पल्यूशन कोड को SC ने दी मंज़ूरी

कॉमन पोल्यूशन कोड को SC ने दी मंज़ूरी- Getty image

Advertisment

दिल्ली और एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कॉमन पल्यूशन कोड के इस्तेमाल को मंज़ूरी दे दी है। ज़ाहिर है सुप्रीम कोर्ट इससे पहले भी प्रदूषण को लेकर सख़्ती दिखा चुका है।

पोल्यूशन कोड, कैटेगरी के अनुसार होगा और कैटगरी हवा में मौजूद प्रदूषण के कणों के आधार पर तय की जायेगी। इसके लिए केंद्र सरकार अधिसूचना जारी करेगी। अब सवाल उठता है कि कॉमन पल्यूशन कोड है क्या ? दरअसल इसके ज़रिये पता लगाया जाएगा कि कौन से इलाक़े की हालात ज़्यादा ख़राब है और किसकी कम। जिसके बाद गंभीरता को देखते हुए संबंधित इलाके के लिए सुधार के कार्यक्रम तैयार किये जाएंगे।

कोर्ट ने प्रदूषण के स्तर को चार कैटेगरी में विभाजित किया है, जिसमें खराब, बहुत खराब, गंभीर, बहुत गंभीर या आपात स्थिति शामिल हैं। इस मामले में कोर्ट अगली सुनवाई जनवरी 2017 के तीसरे सप्ताह में करेगी।

Supreme Court Delhi NCR pollution codes
Advertisment
Advertisment
Advertisment