Punjab Flood: बाढ़ पीड़ित पंजाब के लिए राहत सामाग्री लेकर पंजाब रवाना हुए सौरभ भारद्वाज, कहा- केजरीवाल के निर्देश पर जा रहा हूं

Punjab Flood: आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष बाढ़ से पीड़ित पंजाब के लिए राहत सामाग्री से भरे ट्रक लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं. केजरीवाल के निर्देश पर भारद्वाज पंजाब जा रहे हैं.

Punjab Flood: आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष बाढ़ से पीड़ित पंजाब के लिए राहत सामाग्री से भरे ट्रक लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं. केजरीवाल के निर्देश पर भारद्वाज पंजाब जा रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Saurabh Bhardwaj moves for Punjab with relief material for flood affected Punjab

Saurabh Bhardwaj

Punjab Flood: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पंजाब के लिए राहत सामाग्री लेकर रवाना हो गए हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर भारद्वाज बुधवार सुबह पंजाब रवाना हुए हैं. दरअसल, पंजाब बाढ़ से जूझ रहा है, इसलिए वहां के लोगों की मदद के लिए राहत सामाग्री भेजी गई है. ये दिल्ली से आप की पहली खेप है. 

Punjab Flood: जानें क्या बोले अरविंद केजरीवाल

Advertisment

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज बाढ़ राहत की सामग्री लेकर पंजाब जा रहे हैं. दिल्ली से हर रोज बाढ़ राहत सामग्री के ट्रक लेकर आप के नेता, विधायक, सांसद और आम लोग पंजाब जाएंगे. वे वहां अपनी सेवा देंगे. दिल्ली के बहुत सारे आरडब्ल्यूए और व्यापारी अपने-अपने स्तर पर त्रासदी से जूझ रहे पंजाब की मदद कर रहे हैं. आज पूरा देश पंजाब के साथ खड़ा है. एक दिन पहले केजरीवाल ने कहा था कि जो जैसे सेवा कर सकता है, उसे वैसे सेवा करनी चाहिए.

Punjab Flood: मनीष सिसोदिया ने एक्स पर किया पोस्ट 

आप के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि पंजाब के बाढ़ पीड़ित भाई-बहनों की मदद के लिए आप नेता और कार्यकर्ता दिल खोलकर आगे आ रहे हैं. दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज राहत सामाग्री लेकर आ रहे हैं. 

Punjab Flood: आप नेता राहत कार्य में जुटे हुए हैं- भारद्वाज

दिल्ली जाने से पहले भारद्वाज ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि पंजाब में भीषण बाढ़ आई है. इससे बहुत सारे लोगों की खेती, जानवरों और संपत्ति आदि को नुकसान हुआ है. इस वजह से मान सरकार, मान कैबिनेट और आप नेताओं सहित सभी दल राहत कार्यों में जुटे हुए हैं. मैं केजरीवाल के निर्देश पर सामान लेकर पंजाब जा रहा हूं.

arvind kejriwal AAP Punjab Flood Punjab Flood News
Advertisment