/newsnation/media/media_files/2025/09/03/saurabh-bhardwaj-moves-for-punjab-with-relief-material-for-flood-affected-punjab-2025-09-03-11-53-14.png)
Saurabh Bhardwaj
Punjab Flood: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पंजाब के लिए राहत सामाग्री लेकर रवाना हो गए हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर भारद्वाज बुधवार सुबह पंजाब रवाना हुए हैं. दरअसल, पंजाब बाढ़ से जूझ रहा है, इसलिए वहां के लोगों की मदद के लिए राहत सामाग्री भेजी गई है. ये दिल्ली से आप की पहली खेप है.
Punjab Flood: जानें क्या बोले अरविंद केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज बाढ़ राहत की सामग्री लेकर पंजाब जा रहे हैं. दिल्ली से हर रोज बाढ़ राहत सामग्री के ट्रक लेकर आप के नेता, विधायक, सांसद और आम लोग पंजाब जाएंगे. वे वहां अपनी सेवा देंगे. दिल्ली के बहुत सारे आरडब्ल्यूए और व्यापारी अपने-अपने स्तर पर त्रासदी से जूझ रहे पंजाब की मदद कर रहे हैं. आज पूरा देश पंजाब के साथ खड़ा है. एक दिन पहले केजरीवाल ने कहा था कि जो जैसे सेवा कर सकता है, उसे वैसे सेवा करनी चाहिए.
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज बाढ़ राहत की सामग्री लेकर पंजाब पहुँच रहे हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 3, 2025
दिल्ली से हर रोज़ बाढ़ राहत सामग्री के ट्रक लेकर हमारे नेता, विधायक, सांसद और आम लोग भी पंजाब जाएँगे और वहाँ अपनी सेवा देंगे। बहुत सारे RWA और व्यापारी भी अपने अपने स्तर पर… https://t.co/k3vEoRsOHV
Punjab Flood: मनीष सिसोदिया ने एक्स पर किया पोस्ट
आप के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि पंजाब के बाढ़ पीड़ित भाई-बहनों की मदद के लिए आप नेता और कार्यकर्ता दिल खोलकर आगे आ रहे हैं. दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज राहत सामाग्री लेकर आ रहे हैं.
पंजाब में बाढ़पीड़ित भाइयों बहनों की मदद के लिए आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल खोलकर आगे आ रहे हैं।
— Manish Sisodia (@msisodia) September 3, 2025
आज दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष @Saurabh_MLAgk जी राहत सामग्री लेकर पंजाब पहुँच रहे हैं। https://t.co/Jr9PGaUihj
Punjab Flood: आप नेता राहत कार्य में जुटे हुए हैं- भारद्वाज
दिल्ली जाने से पहले भारद्वाज ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि पंजाब में भीषण बाढ़ आई है. इससे बहुत सारे लोगों की खेती, जानवरों और संपत्ति आदि को नुकसान हुआ है. इस वजह से मान सरकार, मान कैबिनेट और आप नेताओं सहित सभी दल राहत कार्यों में जुटे हुए हैं. मैं केजरीवाल के निर्देश पर सामान लेकर पंजाब जा रहा हूं.
पंजाब इस समय भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है। लोगों की फसलें और पशुधन डूब गए हैं, भारी नुकसान हुआ है।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 3, 2025
पंजाब सरकार लगातार राहत कार्य में जुटी हुई है।
हर आपदा में सबसे पहले हमारे पंजाबी और सिख भाई ही 'लंगर' खोलकर सेवा में लगते हैं।
आज हम पंजाब के लिए राहत सामग्री की पहली खेप भेज रहे… pic.twitter.com/mPiEBAS7uN