सत्येंद्र जैन बोले- अगर लॉकडाउन नहीं लगाता, तो आप सोच भी नहीं सकते दिल्ली के साथ क्या होता?

डबलिंग के हिसाब से दिल्ली ठीक है. लॉकडाउन के बाद भी मामले बढ़ने पर एक्सपर्ट कहते हैं कि एक महीने लॉकडाउन नहीं होता, तो 50 गुना केस हो चुके होते.

डबलिंग के हिसाब से दिल्ली ठीक है. लॉकडाउन के बाद भी मामले बढ़ने पर एक्सपर्ट कहते हैं कि एक महीने लॉकडाउन नहीं होता, तो 50 गुना केस हो चुके होते.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Satyendra Jain

सत्येंद्र जैन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19) : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने हमारे संवाददाता से बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 3108 केस हैं. सोमवार को 190 केस आये हैं, जबकि 877 केस ठीक हुए हैं. वहीं 54 लोगों की मौत हो चुकी है. icu में 49, वेंटिलेटर पर 11 लोग हैं. 2 दिनों में मामले बढ़ने पर काफी सारी रिपोर्ट्स इकट्ठी आयी हैं. नेगेटिव जल्दी दे देते हैं. पॉजिटिव (Corona Positive) को दोबारा चेक करके देते हैं. बंचिंग हुई है. दिल्ली में डबलिंग रेट 13 दिन है. जबकि देश में डबलिंग 9.1 है. डबलिंग के हिसाब से दिल्ली ठीक है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में फंसे प्रतियोगी छात्रों को 300 बसों से घर पहुंचा रही योगी सरकार

दिल्ली में लाशें बिछ जाती

लॉकडाउन के बाद भी मामले बढ़ने पर एक्सपर्ट कहते हैं कि एक महीने लॉकडाउन नहीं होता, तो 50 गुना केस हो चुके होते. खतरनाक वायरस (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) है. लोकल बहुत तेज़ी से होता है. लॉकडाउन बढ़ाने की ज़रूरत है. 7 दिन है अभी बाकी है. 7 दिन में देखते हैं क्या होता है? उन्होंने कहा कि करीब 200 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. एडवाइजरी जारी की है और भी सावधानियां बरतने की ज़रूरत है. केस आ रहे हैं उन अस्पतालों से जहां कोविड मरीज़ नहीं है लगता है हमारे यहां कोविड मरीज़ नहीं है.

यह भी पढ़ें- बिहार के मिथिलांचल में भी कोरोना ने बरपाने लगा कहर, संक्रमितों की संख्या पहुंची 345

बाबू जगजीवन राम में 60 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

सत्येंद्र जैन ने इमरान हुसैन पर कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. वो भी अपनी ड्यूटी कर रहे थे. ये थोड़ी कह सकते हैं कि वो लॉकडाउन का उलंघन कर रहे थे. सरकार की सारी मशीनरी काम कर रही हैं. प्लाज़्मा डोनेशन पर कहा कि नरेला में डोनेशन सेंटर की तैयारी देखने गया था. अच्छे इंतज़ाम हैं. वहां कई लोगों ने अपना प्लाज़्मा दिया है. बाबू जगजीवन राम में 60 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुका है.

delhi corona covid19 Health Minister Satyendra Jain
Advertisment