सतेंद्र जैन की जमानत अर्जी पर ऑर्डर रिजर्व, 18 जून को होगा फैसला

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी द्वारा गिरफ्तार किये गए दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जमानत अर्जी पर राउस एवेन्यू की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिस पर 18 जून को दोपहर 12 बजे फैसला सुनाया जाएगा।

author-image
Mohit Sharma
New Update
सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन( Photo Credit : FILE PIC)

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी द्वारा गिरफ्तार किये गए दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जमानत अर्जी पर राउस एवेन्यू की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिस पर 18 जून को दोपहर 12 बजे फैसला सुनाया जाएगा। इससे पहले जैन को ईडी ने 13 दिन रिमांड पर लिया था, फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आज जैन की जमानत अर्जी पर विस्तृत सुनवाई चली। स्पेशल जज गीतांजलि गोयल के सामने उनके वकील एन.हरिहरन ने जैन के खराब स्वास्थ्य और ईडी की जांच पर सवाल करने के साथ जमानत देने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल ने हमेशा जांच में सहयोग किया है और जमानत मिलने के बाद ना उनके कहीं फरार होने की आशंका है, न ही उन्होंने कभी गवाह या जांच को प्रभावित करने की कोशिश की। उनसे ईडी की पूछताछ हो चुकी है। ईडी ने जिस वैभव जैन के पास से रिकवरी दिखाई है, उससे सत्येंद्र जैन का कोई सरोकार नहीं है, जैन होने से सत्येंद्र जैन का उससे कोई संबंध हो, ये कोई आधार नहीं।

Advertisment

प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से एडिशनल सालिसिटर जनरल एसबी राजू ने कहा की आरोपी एक अत्यधिक प्रभावशाली शख्स है और जांच को प्रभावित कर सकता है।  बेहद गंभीर आरोपों का मामला है, जिसमें एफआईआर दर्ज है, जांच जारी है, जिसमें कुछ और नाम भी आ सकते हैं, जमानत देने से जांच प्रभावित होगी। हवाला का पैसा अलग अलग कंपनियों को भेजा गया, ईडी को पूरी चैन जांच के जरिए स्थापित करनी है। बता दें कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन 13 दिन तक ईडी की हिरासत में रह चुके हैं, फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Source : Avneesh Chaudhary

Health Minister Sa satyendar jain ed raid Satyendar Jain on Corona satyendar jain news satyendar jain ed custody aap minister satyendar jain ed custody satyendar jain arrested Delhi minister Satyendar Jain Satyendar Jain Delhi Govt Minister Satyendar Jain
      
Advertisment