सफदरजंग अस्पताल बना बच्चों के लिए एंडोस्कोपी सेंटर बनाने वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल

इस समर्पित पीडियाट्रिक एंडोस्कोपी सूट का उद्देश्य बच्चों को पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी और हेपेटोलॉजी बीमारियों के लिए नैदानिक और चिकित्सीय एंडोस्कोपी सेवाएं प्रदान करना है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Safdarjung Hospital News

सफदरजंग अस्पताल बना बच्चों के लिए एंडोस्कोपी सेंटर बनाने वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल

(रिपोर्ट - हरीश झा)

Advertisment

सफदरजंग अस्पताल ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है जिसमें उन्होंने वार्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल (एसजेएच) में एक अत्याधुनिक समर्पित पीडियाट्रिक एंडोस्कोपी सूट और 10-बिस्तर वाले डे केयर विभाग का उद्घाटन किया है. यह परियोजना स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) की मदद से शुरू की गई है. इस समर्पित पीडियाट्रिक एंडोस्कोपी सूट का उद्देश्य बच्चों को पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी और हेपेटोलॉजी बीमारियों के लिए नैदानिक और चिकित्सीय एंडोस्कोपी सेवाएं प्रदान करना है. इस सूट में एक प्रशिक्षित और समर्पित टीम द्वारा सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जो या तो नि:शुल्क या बहुत कम लागत पर उपलब्ध होती हैं.

जठरांत्र संबंधी और हेपेटोलॉजी विकारों के लिए सेवाएं

वार्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल में बाल रोग विभाग में पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, हेपेटोलॉजी और पोषण विभाग शामिल हैं, जो बच्चों को जठरांत्र संबंधी और हेपेटोलॉजी विकारों के लिए सेवाएं प्रदान करते हैं. गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी संबंधी परेशानियों के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. ऐसे रोगियों में जिन्हें नैदानिक या चिकित्सीय सेवाओं (सेलियाक रोग, यकृत रोग, जठरांत्र संबंधी रक्तस्राव, कोरोसिव निगलना, विदेशी वस्तु निगलना जैसे सिक्का, क्लिप, चुंबक, छोटे बटर बटर, खिलौना भाग आदि) की आवश्यकता होती है, एंडोस्कोपिक निदान और त्वरित हस्तक्षेप से परिणामों में काफी सुधार हो सकता है.

किसी भी सरकारी अस्पताल में कोई अलग से तकनीक नहीं थी

अब तक बच्चों के एंडोस्कोपी के लिए किसी भी सरकारी अस्पताल में कोई अलग से तकनीक नहीं थी. बच्चों की एंडोस्कोपी का प्रोसेस एडल्ट एंडोस्कोपी की तरह ही किया जाता था. लेकिन अब प्रीमेच्योर बच्चों के साथ साथ 18 वर्ष तक के बच्चों की एंडोस्कोपी इस नए सेंटर में की जा सकेगी.

Safdarjung Hospital Delhi safdarjung hospital
      
Advertisment