logo-image

कपिल मिश्रा ने खत्म किया अनशन, मंगलवार को करेंगे मोहल्ला क्लीनिक से जुड़ा खुलासा

10 मई को से अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आज अपना अनशन खत्म कर दिया है।

Updated on: 15 May 2017, 07:03 PM

highlights

  • कपिल मिश्रा ने डॉक्टर्स की सलाह पर खत्म किया अनशन
  • मंगलवार को केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई और सीबीडीटी जाएंगे

नई दिल्ली:

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 10 मई को से अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आज अपना अनशन खत्म कर दिया है। कपिल ने ये अनशन डॉक्टरर्स की सलाह पर खत्म किया है।

राम मनोहर लोहिया अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद कपिल ने मंगलवार को मोहल्ला क्लिनिक की पोल खोलने का दावा किया।

घर के लिए जाने से पहले कपिल ने कहा, 'मैं कल 11 बजे सीबीआई दफ्तर जाऊंगा। वहां पर एफआईआर दर्ज कराऊंगा। इसके बाद फिर सीबीडीटी जाऊंगा। यहां पर मोहल्ला क्लिनिक की पोल खोलूंगा।'

इसे भी पढ़ें: कपिल मिश्रा का आरोप, नोटबंदी के दौरान काले धन को सफेद कर रही थी AAP, केजरीवाल के करीबी नेताओं की कंपनियों से हुआ पूरा खेल

गौरतलब है कि 14 मई को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हवाला, नकली कंपनी के जरिए कालेधन को सफेद करने, चंदे की जानकारी चुनाव आयोग से छुपाने जैसे आरोपों लगाये थे। इस दौरान कपिल बेहोश हो गए थे। जिसके चलते हुए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़ें: आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें