आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा ने अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर दो और बड़े आरोप लगाए हैं। एक तरफ कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर 10 हजार गाड़ियों में नकली सीएनजी किट लगाने का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ उनके नक्सलियों के साथ संबंध होने के आरोप लगाए हैं।
शुक्रवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कपिल मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली सरकार अभी तक 10 हजार गाड़ियों में नकली सीएनजी किट लगा चुकी है। यह नकली किट कनाड़ा की बजाय चाइना में तैयार होती है। इस किट से लोगों की जान को खतरा रहता है क्योंकि नकली सीएनजी किट में कभी भी आग लग सकती है।
इससे पहले कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर नक्सलियों से सांठगांठ होने का आरोप लगाया है। शुक्रवार सुबह कपिल मिश्रा ने राजघाट जाकर बापू से केजरीवाल की 'बुद्धि शुद्धि' की प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि केजरीवाल के ताल्लुक नक्सलियों से हैं।
दवा घोटाले में केजरीवाल सरकार के खिलाफ एसीबी ने शुरू की जांच, कपिल मिश्रा ने लगाया है 300 करोड़ की हेराफेरी का आरोप
कपिल ने यह भी दावा किया कि वह अगले 10-15 दिनों में केजरीवाल के नक्सलियों के साथ जुड़ाव और दिल्ली के सीएम के देशद्रोह' को साबित कर देंगे। कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा में अपने साथ हुए व्यवहार पर भी बात की। मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। पार्टी के आम कार्यकर्ता अब उनके साथ नहीं हैं।
इससे पहले कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा कि आज 11 बजे वह एक और घोटाले का खुलासा करने वाले हैं। आप सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर रहे कपिल मिश्रा पिछले कुछ समय से लगातार केजरीवाल पर घोटालों के आरोप लगा रहे हैं। उनके निशाने पर केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन भी हैं।
और पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में कपिल मिश्रा की पिटाई, मार्शलों ने किया सदन से बाहर
Source : News Nation Bureau