आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक के बाद एक कई आरोप लगाये हैं। मिश्रा ने दावा किया कि दिल्ली वालों को शायद अंदाज भी न हो कि उनका CM पिछले एक साल में मुश्किल से दो दिन ऑफिस गया है।
उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, 'देश का अकेला CM जिसके पास कोई विभाग नहीं, देश का सबसे कम काम करने वाला CM, वैसे तो हमेशा ही छुट्टी पर रहते है, पर उसके बावजूद आधिकारिक तौर पर भी छुट्टियां लेते है और इस मामले में भी देश मे सबसे ज्यादा छुट्टियां लेने वाला CM और जैसी जानकारियां सामने आ रहीं है शीघ्र ही वो ऐसे CM बनने वाले है जिन पर देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले चल रहे होंगे।'
कपिल मिश्रा ने कहा, 'सगे संबंधियों पर छापे पड़ रहे हैं, भ्रष्टाचार के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं, जनता से पूरी तरह कटे CM बिल्कुल चुप, बड़े दिनों बाद घर से निकले सरकार 3 देखने। जी हां, सरकार -तीन, अब इसे क्या कहे, मुंगेरीलाल के हसीन सपने।'
उन्होंने आप संयोजक केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, 'क्या उनमें (अरविंद केजरीवाल) अपनी खुद की Performance Report जनता के सामने रखने का माद्दा है।'
मिश्रा ने कहा, 'मोहल्ला क्लिनिक के जो जानकारी सामने आ रहे है उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि उप राज्यपाल या केंद्र या कानून या कोर्ट किसी का कोई भी डर बाकि था। हर कानून की समानता के साथ धज्जियां उड़ाई गयी।'
और पढ़ें: AAP में कलह के बीच केजरीवाल ने विधायकों को कराया डिनर
आपको बता दें की जल मंत्री पद से हटाये जाने के बाद कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। मिश्रा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई और एसीबी में शिकायत दर्ज कराई है।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau