हरियाणा के गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पिछले हफ्ते सात साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद अब दिल्ली सरकार ने राजधानी में सभी स्कूलों के कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराने का फैसला किया है।
दिल्ली के स्कूलों को तीन हफ्ते के भीतर यह वेरिफिकेशन कराना होगा। साथ ही सभी स्कूलों को 1 हफ़्ते के अंदर अपने स्टाफ की पूरी जानकारी पास के पुलिस थाने को देनी होगी।
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई हत्या के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई खामियां सामने आई हैं। एसआईटी की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल में लगे कई सीसीटीवी खराब थे और स्कूल की दीवार भी टूटी हुई थी।
यही नहीं, स्कूल बसों के ड्राइवर और दूसरे स्टाफ आसानी से स्कूल में आना-जाना करते थे।
यह भी पढ़ें: रेयान मर्डर: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, सीबीआई और हरियाणा सरकार को भेजा नोटिस
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'चाहे सरकारी हो या प्राइवेट सभी स्कूलों को अपने स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना होगा। जो स्कूल ऐसा नहीं करते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।'
सिसोदिया ने यह भी बताया कि सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में क्लासरूम में सीसीटीवी लगेगा। यह कैमरे स्कूल के लगभग हर जगह पर लगेंगे। साथ ही सीसीटीवी सही से काम कर रहे है कि नही इसकी जानकारी भी हर महीने प्रिंसिपल को देनी होगी।
बता दें कि रेयान स्कूल में हुई हत्या के बाद दिल्ली के एक स्कूल में भी पांच साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था।
सिसोदिया ने इस घटना के बारे में कहा, 'पता चला है कि जो आरोपी है वो रिक्शा चलाता था, खाना भी सप्लाई करता था और गार्ड का भी काम करता था। बच्ची को उस दिन ट्यूशन पढ़ाने के लिये रोका गया था जबकि शनिवार को सभी स्कूल बंद होते है।'
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा- क्या खाएं और क्या नहीं खाएं, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं हो सकता
सिसोदिया ने कहा, 'हम पता करने की कोशिश कर रहे है कि आखिर क्यों शनिवार को स्कूल खोला गया और पहली क्लास की बच्ची को किस तरह के ट्यूशन के लिये रोका गया। अभी पूरी रिपोर्ट आयी नही है।'
सिसोदया ने आशंका जताई कि टैगोर स्कूल में कुछ बड़ी गड़बड़ी है और जांच होने के बाद ही सच सामने आ सकेगा।
यह भी पढ़ें: 9/11 हमला: देखे तस्वीरों में वो आतंकी जिन्होने बुना था सबसे बड़े आतंकी हमले का तानाबाना
HIGHLIGHTS
- मनीष सिसोदिया ने मीटिंग के बाद दिल्ली के सभी स्कूलों के पुलिस सत्यापन का आदेश दिया
- सरकारी और प्राइवेट, सभी स्कूलों में सीसीटीवी लगाना होगा जरूरी
- दिल्ली में एक स्कूल में रेप के मामले में सिसोदिया बोले- जांच के नतीजे का है इंतजार, फिर होगी कार्रवाई
Source : News Nation Bureau