/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/07/39-asdsawfsv.jpg)
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर वियतनाम से रूस जा रहे विमान एबीजी 8772 की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक विमान का इंजन खराब हो गया था। बताया गया है प्लेन वियतनाम के फू क्वोक से रूस के येकातेरिनबर्ग जा रहा था।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अनुसार, 345 यात्रियों से सवार इस फ्लाइट ने रनवे नं. 1129 पर सुरक्षित लैंडिंग की।
A Russia-bound aircraft from Vietnam with 345 passengers on-board made an emergency landing at the T-3 terminal of the IGI airport here, after suffering an engine failure: Delhi International Airport Limited (DIAL)
— ANI (@ANI) April 7, 2018
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ कंट्रोल रूम ने 5:22 शाम बजे फ्लाइट की लैंडिग के बारे में जीआईआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को सूचना भेजी थी। आपात स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट के अधिकारियों ने 8 आग बुझाने के लिए दमकलें स्पॉट पर भेजी।
इसे भी पढ़ें: और करीब आएंगे भारत-नेपाल, काठमांडू तक सीधी जाएगी रेल
Source : News Nation Bureau