पश्चिमी दिल्ली में फैक्ट्री की छत गिरने से 4 की मौत, 2 घायल

के ख्याला गांव में शनिवार सुबह एक फैक्ट्री की छत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Roof Colapsed

क्षमता से अधिक भरा था माल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला गांव में शनिवार सुबह एक फैक्ट्री की छत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 10 बजे ख्याला के विष्णु उद्यान में मोटर वाइंडिंग की एक फैक्ट्री में हुआ, जिसके अंदर कम से कम छह लोग मौजूद थे. 

Advertisment

अतिरिक्त डीसीपी वेस्ट दिल्ली सुबोध कुमार गोस्वामी ने कहा, 'घायलों को पुलिस कर्मचारियों, एम्बुलेंस स्टाफ, डीडीएमए स्टाफ ने घटनास्थल से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भेज दिया था. डॉक्टरों ने छह लोगों में से चार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों को खतरे से बाहर बताया है.'

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, 'इमारत मेटेरियल से ओवरलोड था, जिसके चलते यह ढह गया और लोग अंदर फंस गए.' मृत घोषित किए गए मजदूरों की पहचान रमेश (35), चीना (36), गुड्डी (45) और ट्विंकल (25) के रूप में हुई है, जबकि रवि (20) और गुड्डू कुमार (18) घायल हुए हैं. एसडीएम पटेल नगर को घटना की सूचना दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : IANS

LG Anil Baijal छत गिरी पश्चिमी दिल्ली Dead Injured West Delhi Roof Colapsed रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड arvind kejriwal गोदाम
      
Advertisment