दिल्ली के फतेहपुर बेरी में लुटेरों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या की

पुलिस को बृहस्पतिवार की रात करीब सवा दस बजे गोली चलने की घटना के संबंध में सूचना मिली थी.

पुलिस को बृहस्पतिवार की रात करीब सवा दस बजे गोली चलने की घटना के संबंध में सूचना मिली थी.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में 47 वर्षीय दुकानदार की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दुकानदार लूट की वारदात को नाकाम करने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान डेरा गांव के निवासी रवि कुमार सिंघल के तौर पर हुई है. पुलिस को बृहस्पतिवार की रात करीब सवा दस बजे गोली चलने की घटना के संबंध में सूचना मिली थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, “पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि दुकान के मालिक सिंघल को गोली लगी है. उसका सहायक भगवान दास भी घटना में घायल हो गया.”

डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

Advertisment

डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल से एक खाली खोखा भी बरामद हुआ है. सिंघल को बाद में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसे एक गोली लगी थी. डीसीपी ने बताया कि दास का बयान दर्ज कर लिया गया है जिसमें उसने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे सिंघल ने अपनी दुकान बंद की और नकद से भरा थैला सीढ़ियों पर रखा. इस बीच, तीन लोग वहां मोटरसाइकिल से आए. उनमें से एक थैला लेकर भागने लगा. जब सिंघल और दास उसका पीछा करने के लिए दौड़े तो एक व्यक्ति ने सिंघल पर गोली चला दी. उन्होंने दास के सिर पर भी वार किया और वहां से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है. 

Fatehpur death delhi
Advertisment