/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/28/armed-robber-700x525-50.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिवाली की रात भी बदमाश दिल्ली में लूट की वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं रहे. बदमाशों ने पुलिस का भेष बनाकर विदेशियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना करोल बाग इलाके की है. यहां तीन विदेशी नागरिकों को बदमाशों ने वारदात का शिकार बनाया. पीड़ितों ने अपनी शिकायत में लिखाया है कि लूट करने वालों ने पुलिस का भेष बना रखा था.
Delhi: 3 foreign nationals looted in Karol Bagh area last night. According to the complaint filed, the accused were posing as policemen; Investigation being conducted.
— ANI (@ANI) October 28, 2019
गौरतलब है कि तीन विदेशी नागरिकों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है कि रविवार रात वह करोल बाग इलाके से जा रहे थे तभी पुलिस की वर्दी में आए कुछ बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की. पुलिस ने विदेशी नागरिकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो