साहिबाबाद की आग कांड में अपनों को खो बैठा रिजवान

अफरातफरी के कारण 8 लोगो की मौत दम घुटने से हो गई और बाकी आग की चपेट में आ गए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
साहिबाबाद की आग कांड में अपनों को खो बैठा रिजवान

रिजवान को समझ नहीं आ रहा कि अचानक से ये क्या हो गया... उसके चचेरे भाई उसकी आंखों के सामने ही कहां खो गए... ये सारी बातें साहिबाबाद आग हादसे में बचे रिजवान के जेहन को परेशान कर रही हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के दिल्ली से सटे साहिबाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया के कपड़े की फैक्ट्री मे लगी आग ने 13 लोगों की जान ले ली।

Advertisment

इस हादसे में जिंदा बचे रिजवान ने भी अपने रिश्तेदारों को अपनी आंखों के सामने ही दम तोड़ते हुए देखा। साहिबाबाद के शहीद नगर मे तीन मंजिल के घर में बनी इस फैक्ट्री में काम कर रहे 20 से ज्यादा मजदूरों मे एक रिजवान भी थे। जो ग्राउंड फ्लोर पर अपने भाई और अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहे थे। रिजवान बताते है कि अचानक ही आग लग जाने के कारण फैक्ट्री में अफरातफरी मच गयी।

पुलिस का कहना है कि इसी अफरातफरी के कारण 8 लोगो की मौत दम घुटने से हो गई और बाकी आग की चपेट में आ गए।

हादसे के बारे में पूछने पर रिजवान ने बताया कि वो आग से बचने के लिए फ्लोर पर मौजूद टॉयलेट की तऱफ भागे, वहीं पड़ोस में रहने वाले नौशाद ने भी दीवार तोड़कर लोगो को निकालने में मदद की।

रिजवान इस हादसे में बच तो गए है मगर अपने रिश्तोंदारों को खो देने के कारण सदमे में है।

Source : News Nation Bureau

sahibabad
      
Advertisment