दिल्‍ली के चुनाव में हार के डर से भड़काए जा रहे दंगे, अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एक बार फिर हिंसा शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
दिल्‍ली के चुनाव में हार के डर से भड़काए जा रहे दंगे, अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

CM Arvind Kejriwal( Photo Credit : (फाइल फोटो))

नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship amendment act 2019) के खिलाफ राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हाल की घटनाओं में AAP का नाम घसीटने की कोशिश की जा रही है. AAP ऐसा क्यों करेगी? हम कैसे लाभान्वित होंगे? हम सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए. आगामी चुनावों में हार का डर रखने वाले ही दंगे भड़का रहे हैं.'

Advertisment

और पढ़ें: CAA Protest: सीलमपुर हिंसा के बाद आज नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में धारा-144 लागू

वहीं दिल्ली में मंगलवार को एक बार फिर हिंसा शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा, 'मेरी सभी दिल्लीवासियो से अपील है कि शांति बनाए रखें. एक सभ्य समाज में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती. हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा. अपनी बात शांति से कहनी है.'

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हिंसा देखने को मिली, जिसके बाद केजरीवाल ने लोगों से शांति बरतने की अपील की है. रविवार को भी एक विरोध प्रदर्शन ने हिंसक मोड ले लिया था, जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कई छात्र घायल हो गए थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये भी बताया, 'वकीलों की कुछ पुरानी मांगें थीं जिन्हें हमने पूरा करने का वादा किया था. हमने उनके कल्याण के लिए 50 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे, इसे कैसे खर्च किया जाए, यह तय करने के लिए एक समिति बनाई गई थी. समिति ने 4 मांगें की थीं, कैबिनेट ने उन सभी को स्वीकार कर लिया है.'

ये भी पढ़ें: CAA Protest: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट, आज ये रूट रहेंगे बंद

अरविंद केजरीवाल ये भी कहा, 'हमने दिल्ली में मतदाता, 5 लाख रुपये तक के मेडिकल बीमा देने वाले वकीलों को देने का फैसला किया है. प्रत्येक वकील को 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा दिया जाएगा. वकीलों के लिए, उनकी सुविधा के लिए सभी कोर्ट परिसर में ई-लाइब्रेरी और क्रेच शुरू किए जाएंगे.'

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

delhi Arvnd Kejariwal BJP AAP Riots
      
Advertisment