logo-image

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े, बीते 24 घंटे के अंदर 18819 नए केस

सक्रिय मरीजों की संख्या अब एक लाख के पार तक पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3,957 नए मामले मिले हैं

Updated on: 30 Jun 2022, 12:08 PM

highlights

  • बीते दिनों की तुलना की जाए तो 30 फीसदी से अधिक मामले बढ़ें हैं
  • कोरोना संक्रमण से इस दौरान 39 लोगों की मौत हो गई

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण ने एक बार दोबारा से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. बीते 24 घंटे में देश के अंदर 18819 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 39 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते दिनों की तुलना की जाए तो 30 फीसदी से अधिक मामले बढ़ें हैं. बुधवार को भारत में वायरस संक्रमण के 14,506 नए मामले मिले थे. वहीं 30 मरीजों की मौत हो गई थी. सक्रिय मरीजों की संख्या अब एक लाख के पार तक पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3,957 नए मामले मिले हैं. इस दौरान सात संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी कि संक्रमण के नए मामले बढ़कर 79,72,747 तक पहुंच चुके हैं. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 1,47,922 तक हो चुकी है. इस दौरान संक्रमण के नए मामलों में से 1,504 मामले मुंबई में सामने आए हैं. राज्य में 25,735 लोगों का संक्रमण से उपचार जारी है. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 3,482 नए मामले मिले थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी.

दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

राजधानी दिल्ली में 5.87 दैनिक संक्रमण दर के साथ कोरोना वायरस के 1,109 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक मरीज ने दम तोड़ दिया. दिल्ली में बीते दो दिनों के अंदर एक हज़ार से भी कम संक्रमण के मामलों की जानकारी दी थी. इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,34,009 तक पहुंच चुकी है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 26,261 तक पहुंच गई है. दिल्ली में मंगलवार तक  कोविड—19 के 874 मामले मिले थे. चार मौत हुईं थी.