logo-image
लोकसभा चुनाव

नाइट कर्फ्यू से दिल्लीवासियों को राहत, पालन करनी होगी कोविड गाइडलाइन

DDMA मीटिंग में दिल्ली में नाईट कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया गया. बसों और मेट्रो में खड़े होकर सफर करने की अनुमति मिलेगी. मास्क न पहनने पर चालान की राशि कम हो जाएगी.

Updated on: 25 Feb 2022, 02:35 PM

highlights

  • दिल्ली में दुकानों और रेस्टोरेंट खोलने की समय सीमा भी खत्म होगी
  • दिल्ली में कोरोना से सम्बंधित प्रतिबंध हटाए जाएंगे.

नई दिल्ली:

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की मीटिंग में दिल्ली में नाईट कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया गया. इस दौरान बसों और मेट्रो में खड़े होकर सफर करने की अनुमति मिलेगी. मास्क न पहनने पर चालान की राशि  कम हो जाएगी. दिल्ली में कोरोना से सम्बंधित प्रतिबंध हटाए जाएंगे. मगर मास्क ज़रूर लगाना होगा. ये आदेश सोमवार से लागू होंगे. दिल्ली में दुकानों और रेस्टोरेंट खोलने की समय सीमा भी खत्म होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलागा नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल शामिल हुए.

गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना के वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन' के कारण आई तीसरी लहर की रफ्तार कम होने के साथ ही सप्ताहांत कर्फ्यू, मेट्रो ट्रेनों और बसों में आधी क्षमता में बैठने की अनुमति, मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को बंद रखने जैसे कई प्रतिबंधों को हाल में प्राधिकरण ने हटा दिया था. हालांकि एक नगर निगम क्षेत्र में केवल एक साप्ताहिक बाजार की अनुमति बसों और मेट्रो ट्रेनों में यात्री के खड़ा होकर यात्रा नहीं करने, रेस्तरां, बार और सिनेमाघरों में बैठने की क्षमता की 50 प्रतिशत की सीमा और शादी हॉल में शादियों को छोड़कर कोई गतिविधि नहीं होने जैसे कई प्रतिबंधों में अभी ढील नहीं दी गई थी.