/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/17/rainfall2-54.jpg)
Delhi-NCR Weather Update( Photo Credit : ani)
Weather Update: दिल्ली में कई दिनों से आम जनता उमस भरी गर्मी से त्रस्त थी. शनिवार को बारिश के बाद से यहां के मौसम ने करवट ली. दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 17 जुलाई को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. वहीं उत्तर प्रदेश की जनता बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रही है. राजधानी लखनऊ में आज बारिश की संभावना नहीं है, मगर यहां पर बादल छाए रहेंगे.
वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. गाजियाबाद में आज आसमान साफ रहेगा, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहेगा. गाजियाबाद में 19 जुलाई से 22 जुलाई तक बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: वकील से लेकर NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार तक का सफर, जानें कौन हैं जगदीप धनखड़?
एक ओर जहां दिल्ली में लोगों को गर्मी राहत मिली है. वहीं कई जगहों पर बारिश आफत बन चुकी है. गुजरात के कई इलाके बारिश का कहर झेल रहे हैं. गुजरात में बीत कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाके डूब चुके हैं. गुजरात के कई इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात को अभी कुछ दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी. गुजरात के अहमदाबाद में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. अहमदाबाद में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा.
महाराष्ट्र में बारिश से मची तबाही
गुजरात की तरह महाराष्ट्र में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश के कारण आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। महाराष्ट्र में अभी अगले कुछ दिनों तक बारिश बनी रहेगी. मुंबई में बारिश के आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहेगा. शनिवार तक महाराष्ट्र में ​बारिश से मौत का आंकड़ा 100 के पहुंच चुका है।
उत्तराखंड में भी बरसात ने कहर मचा रखा है। पहाड़ों पर भी आसमानी आफत बरस रही है. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं। भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में कई रास्ते ब्लॉक हो चुके हैं. उत्तराखंड में बारिश अभी कुछ दिनों तक परेशान करने वाली रहेगी. देहरादून में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रहने वाला है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस
- गुजरात के कई इलाके बारिश का कहर झेल रहे
- उत्तराखंड में कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं