दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने सराय काले खां में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) की 2.5 एकड़ भूमि के आवंटन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर दिया है. इस निर्णय से अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) के पुनर्विकास और उसे क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) स्टेशन के साथ एकीकृत करने की दिशा में एक बड़ी बाधा दूर हो गई है.
यात्रियों को निर्बाध और बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करेगा
इस भूमि की मांग दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (DTIDC) ने 2 फरवरी 2024 को की थी. संबंधित भूमि DUSIB के स्वामित्व में है और यह सुनिश्चित किया गया है कि यह भूमि अतिक्रमण से मुक्त है तथा इससे जुड़ा कोई लंबित मुकदमा नहीं है, जिससे इसका आवंटन संभव हो सका है. पुनर्विकास के बाद सराय काले खां दिल्ली का एक प्रमुख बहु-माध्यमीय परिवहन केंद्र बन जाएगा, जहाँ ISBT, दिल्ली मेट्रो, भारतीय रेलवे और RRTS नेटवर्क एक साथ जुड़ेंगे. यह लाखों यात्रियों, खासकर अंतरराज्यीय यात्रियों को निर्बाध और बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करेगा.
इस भूमि पर वर्तमान में तीन रैन बसेरे
हालाँकि, इस भूमि पर वर्तमान में तीन रैन बसेरे मौजूद हैं. सुप्रीम कोर्ट के 9 मई 2023 के आदेश के अनुसार, इन्हें कोर्ट की अनुमति के बिना नहीं हटाया जा सकता. इस पर DUSIB सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेकर इन रैन बसेरों और उनके निवासियों को पास ही किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करेगा. DTIDC ने यह भी पुष्टि की है कि ISBT के पुनर्विकास कार्यों में इन रैन बसेरों के लिए स्थायी ढांचे भी बनाए जाएंगे. इस कदम से न केवल दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि यह परियोजना राजधानी में इन्फ्रास्ट्रक्चर के उन्नयन की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगी.