New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/06/ArmyMajorrapeddomestichelp-558698775-6-82-5-66.jpg)
AAP विधायक पर रेप केस दर्ज (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रिठाला से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक महेंद्र गोयल के खिलाफ प्रशांत विहार थाने में बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित महिला का आरोप है कि वह विधायक के पास 2 साल पहले विधवा पेंशन बनवाने के लिए गयी थीं, तभी उनके साथ विधायक ने जबरदस्ती की थी.
Advertisment
महिला ने आरोप लगाया कि उसके बाद भी जबरन संबंध बनता रहा. विधायक के भाई पर भी पीड़ित महिला को अश्लील वीडियो भेजने और धमकी देने का आरोप है.
इस बाबत पुलिस ने 26 फरवरी को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376/506/509 के तहत एफआईआर दर्ज की.
हालांकि आप विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि उन पर लगे आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई है और झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau
delhi
aam aadmi party
AAP MLA
आम आदमी पार्टी
sexual harassment
Delhi Rape Case
rape
आप विधायक
Rithala
mahendra goyal
महेंद्र गोयल