मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत करने के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन
पीएनबी बैंक घोटाला केस : अमेरिका में गिरफ्तार हुआ नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी
गलियों में घुसा शेर, महिला पर किया हमला, युवक ने डंडे से भगाया
IND vs ENG: 407 रन बनाने के बाद भी इंग्लैंड के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा
Karun Nair Flop: लगातार चौथी पारी में फ्लॉप हुए करुण नायर, भारत को मुश्किल में छोड़ पवेलियन लौटे
Breaking News: ओडिशा में सड़क पर दौड़ता मिनी-कॉन्फ्रेंस रूम
सरकार ने Toll Tax किया आधा, जानें किन रास्तों सफर हो गया सस्ता
आरवीएनएल को इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे से 143.3 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला
मिर्जापुर-3 के एक साल पूरे, अली फजल ने किया मजेदार पोस्ट

राकेश अस्थाना दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना को तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. राकेश अस्थाना गुजरात कैडर के 1984 बैच के IPS अधिकारी हैं. सेवानिवृत्त होने से 3 दिन पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना को तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. राकेश अस्थाना गुजरात कैडर के 1984 बैच के IPS अधिकारी हैं. सेवानिवृत्त होने से 3 दिन पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
rakesh asthana

राकेश अस्थाना( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना को तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. राकेश अस्थाना गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अस्थाना को सेवानिवृत्त होने से तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया, इससे पहले ही बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया था. राकेश अस्थाना को कमिश्नर बनाने के साथ 1 साल का एक्सटेंशन भी दिया गया है.

Advertisment

गृहमंत्रालय ने मंगलवार की देर शाम को ये आदेश जारी किया. आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई झारखंड के नेतरहाट विद्यालय से की है. अस्थाना के पिता हरे कृष्ण अस्थाना झारखंड के उसी नेतरहाट विद्यालय में शिक्षक थे, जहां से उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी. हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद अस्थाना आगे की पढ़ाई करने के लिए रांची के सेंट जेवियर कॉलेज चले गए थे. राकेश अस्थाना का आईपीएस में चयन के बाद गुजरात कैडर मिला था. संयुक्त बिहार में चारा घोटाले से संबंधित मामले की जांच में भी राकेश अस्थाना की अहम भूमिका रही थी.

राकेश अस्थाना सीबीआई के एसपी रहते हुए बिहार के चर्चित चारा घोटाले की जांच भी उनके ही नेतृत्व में की गई थी. सीबीआई में रहते हुए तत्कालीन निदेशक आलोक वर्मा के साथ हुए विवाद के बाद राकेश अस्थाना मीडिया की सुर्खियों में आए थे. जिसके बाद सीबीआई से राकेश अस्थाना का तबादला कर दिया गया था. राकेश अस्थाना डीजी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं.

Source : News Nation Bureau

Rakesh Asthana Delhi Police Commissioner Alok Verma
      
Advertisment