आंख की सर्जरी के बाद ब्रिटेन से लौटे राघव चड्ढा, CM केजरीवाल के आवास पर पहुंचे

Raghav Chadha Returns from UK: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा शनिवार को कई महीनों बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर पहुंचे.

Raghav Chadha Returns from UK: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा शनिवार को कई महीनों बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर पहुंचे.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Raghav Chadha

Raghav Chadha( Photo Credit : social media)

Raghav Chadha Returns from UK: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा शनिवार को कई महीनों बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर पहुंचे. चड्ढा की इस महीने की शुरुआत में यूनाइटेड किंगडम में आपातकालीन नेत्र शल्य चिकित्सा - विट्रेक्टॉमी - हुई थी. इस दौरान पार्टी में सियासी उठापटक और उनकी अनुपस्थिति पर कई सवाल भी उठाए गए, लेकिन पार्टी ने कहा था कि आप सांसद बेहतर महसूस करने पर पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार में शामिल होंगे. 

Advertisment

गौरतलब है कि,  2 मई को एक बयान जारी करते हुए दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था, ''राघव चड्ढा की यूके में आंख की बड़ी सर्जरी हुई है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर थी और अंधेपन की आशंका थी. जैसे ही वह ठीक हो जाएंगे, वह भारत लौटेंगे और हमारे साथ चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.''

Source : News Nation Bureau

aam aadmi party MP Raghav Chadha Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal
      
Advertisment